नई दिल्ली: लोकसभा (Lok Sabha) अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) ने 10 साल बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को नेता विपक्ष (Leader of the Opposition) की मान्यता दी. राहुल गांधी को मंगलवार (25 जून) को विपक्ष का नेता बनाया गया था. पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) ने उनके नाम की घोषणा की थी.
राहुल गांधी को लोकसभा में विपक्ष का नेता नियुक्त करने का फैसला कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नई दिल्ली स्थित आवास पर इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक में लिया गया था. राहुल गांधी पांच बार सांसद रह चुके हैं और वर्तमान में लोकसभा में रायबरेली निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. उन्होंने मंगलवार को संविधान की एक प्रति लेकर सांसद के रूप में शपथ ली थी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved