भोपाल। मध्यप्रदेश में 27 सीटों पर होने वाले उपचुनाव की घोषणा शीघ्र ही होने वाली है। इसी के मद्देनजर कांग्रेस ने उपचुनाव के लिए 27 से 15 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। सूची में दिमनी से रवीन्द्रसिंह तोमर, अम्बाह से सत्यप्रकाश सिकरवार, गोहद से मेवाराम जाटव, ग्वालियर से सुनील शर्मा, डबरा से सुरेश राजे, भांडेर से फूलसिंह बरैया, करेरा से प्रागीलाल जाटव, बमोरी से कन्हैयालाल अग्रवाल, अशोकनगर से श्रीमती आशा डोहरे, अनूपपुर से विश्वनाथसिंह कुंजम, सांची से मदनलाल चौधरी अहिरवार, अगर वीपीन वानखेड़े, हाटपीपल्या राजवीरसिंह बघेल, नेपानगर रामकिशन पटेल, सांवेर से प्रेमचंद गुड्डू।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved