• img-fluid

    कांग्रेस के चंदा मिशन पर 20 हजार से ज्यादा बार हुआ अटैक, अब तक कितने लोगों ने किया डोनेट?

  • December 20, 2023

    नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने दो द‍िन पहले 18 द‍िसंबर को ऑनलाइन चंदा एकत्र करने को ‘डोनेट फॉर देश’ नाम से क्राउड फंड‍िंग कैंपेन शुरू क‍िया था. पार्टी ने 28 दिसंबर को अपने 138वें स्थापना दिवस से 10 द‍िन पहले इस अभियान की शुरुआत की ज‍िसमें अब तक 1,13,713 लोगों ने ऑनलाइन तरीके से 2 करोड़ 81 लाख रुपए का चंदा दिया है. डोनेशन देने वालों में 80 फीसदी ने UPI ड‍िज‍िटल मोड का प्रयोग क‍िया है.

    हैरान करने वाली बात तो यह है क‍ि कांग्रेस की ओर से शुरू क‍िए गए इस कैंपेन पर दो द‍िनों के भीतर खूब साइबर हमला भी हुए हैं. पार्टी सूत्र बताते हैं क‍ि इस दौरान 20 हजार 400 साइबर अटैक हुए हैं. इनमें 1340 बार डाटा चोरी करने का प्रयास भी क‍िया गया. इस तरह के ज्यादातर हमले देश के बाहर से हुए हैं.


    पार्टी सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मल्‍ल‍िकार्जुन खरगे, पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी समेत 32 लोगों ने कोष में एक लाख से ज्यादा का चंदा दिया है. वहीं, 626 लोगों ने 13 हजार का चंदा दिया है. डोनेशन वेबसाइट पर एक करोड़ बारह लाख बार विजिट दर्ज की गई.

    सूत्र बताते हैं क‍ि आने वाले दिनों में कांग्रेस अपनी सभाओं में QR कोड लगा कर चंदा मांगेगी. इसके साथ ही मर्केंडाइज भी जारी किया जाएगा जिसके तहत रकम के बदले लोग राहुल गांधी के हस्ताक्षर वाले समान ले सकते हैं.

    शुरुआती दो दिन में ज‍िन 5 राज्‍यों से सबसे ज्‍यादा चंदे म‍िले हैं उनमें महाराष्ट्र से 56 लाख, राजस्थान से 26 लाख, दिल्ली से 20 लाख, यूपी से 19 लाख और कर्नाटक से 18 लाख चंदे शाम‍िल हैं.

    पार्टी कोष में खरगे, राहुल, अशोक गहलोत, सीपी जोशी, भक्त चरण दास, सुशील शिंदे, बाला साहब थोरात, टी एस सिंह देव, जयराम रमेश, पवन खेड़ा आदि नेताओं ने एक लाख से ज्यादा का चंदा दिया.

    Share:

    ईडी ने लालू यादव और तेजस्वी यादव को समन किया, नौकरी के बदले जमीन लेने से जुड़ा है मामला

    Wed Dec 20 , 2023
    नई दिल्ली: ईडी ने नौकरी के बदले जमीन लेने से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के चीफ लालू यादव और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को बुधवार को (20 दिसंबर) को समन भेजा. ईडी ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को मामले में पूछताछ के लिए शुक्रवार (22 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved