• img-fluid

    Khandwa उपचुनाव में Congress का दमोह Model!

  • September 30, 2021

    • चुनाव जिताने का जिम्मा स्थानीय नेताओं पर, महंगाई, बेरोजगारी और लोकल मुद्दों पर सरकार की घेराबंदी का प्लान, भाजपा का कैंपेन शिवराज ही करेंगे लीड

    भोपाल। खंडवा लोकसभा (Khandwa Lok Sabha) समेत रैगांव, जोबट, पृथ्वीपुर विधानसभा सीट पर अक्टूबर माह में ही उपचुनाव सिमट जाएंगे। दोनों पार्टियों ने किसी भी सीट पर उम्मीदवार घोषित नहीं किया लेकिन भाजपा (BJP) ने अकेली खंडवा सीट पर मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट और संगठन की फौज उतार दी है। वहीं, कांग्रेस अगले सप्ताह से मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, उपचुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Pradesh Congress Committee) के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री पिछले सप्ताह राज्य स्तरीय बैठक ले चुके है। अब मैदान संभालने की तैयारी की जा रही है। अभी तक कांग्रेस (Congress) ने खुले तौर पर चुनाव प्रचार का ऐलान नहीं किया।



    लेकिन पिछले 4 माह से संगठन स्तर पर तैयारियां चल रही थी। दमोह उपचुनाव की तरह यहां भी चुनाव जिताने की जिम्मेदारी लोकल नेताओं की रहेगी। बूथ, सेक्टर और ब्लॉक लेवल के पदाधिकारियों को 1 अक्टूबर से ट्रेनिंग भी दी जाएगी। चार दिनी ट्रेनिंग के बाद सभी पदाधिकारी अपनी-अपनी जिम्मेदारी संभालेगी। वोटर्स को अपने पक्ष में करने गांव, कस्बे के नेता भाजपा सरकार की नाकामियां बताएंगे। वहीं कमलनाथ और मनमोहन सरकार के विकास कार्यों का लेखा-जोखा उनके सामने रखेंगे।

    महंगाई, बेरोजगारी और कोरोना संकट याद दिलाएगी कांग्रेस
    पार्टी प्रवक्ताओं के मुताबिक, कांग्रेस उपचुनाव में महंगाई, बेरोजगारी और कोरोना संकट जैसे हालातों पर सरकारी की नाकामी जनता को बताएगी। प्रचार या सभाओं में मोदी-शिवराज से ज्यादा लोकल नेताओं को टारगेट पर रखा जाएगा। इसी तरह लोकल मुद्दों में सड़क, पेयजल, बिजली समेत किसान कर्ज, प्राकृतिक आपदा, सूखे की मार, बढ़ते अपराध आदि मामले उठाएंगी।

    कांग्रेस की रैली न सभा
    खंडवा लोकसभा उपचुनाव को लेकर क्षेत्र की सभी 8 विधानसभा सीटों पर भाजपा सक्रिय हो चुकी है। तारीखों के ऐलान से पहले ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चार बार क्षेत्र का दौरा कर चुके है। वे बुरहानपुर, खंडवा, पंधाना, झिरन्या व भीकनगांव में आमसभा के साथ रोड शो कर गए। एक-एक बार गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा आ चुके है। इसके अलावा चारों जिलों में जिले के प्रभारी मंत्री व उपचुनाव में विधानसभा वार बनाए गए प्रभारी 4-4 बार बैठकें ले चुके हैं। इधर, कांग्रेस से किसी भी नेता ने रैली, सभा या संगठन स्तर पर बैठकें नहीं की है।

    आदिवासी वोटर्स पर भाजपा का फोकस
    खंडवा लोकसभा क्षेत्र में बुरहानपुर, नेपानगर, खंडवा, पंधाना, मांधाता के अलावा देवास जिले की बागली और खरगोन जिले की भीकनगांव व बड़वाह विधानसभा सीट शामिल है। इनमें बुरहानपुर, बड़वाह, भीकनगांव सीट कांग्रेस के कब्जे में है। वहीं, मांधाता, नेपानगर सीट दलबदल के दौरान कांग्रेस ने गंवाई है। यानी 8 में से 5 सीटों पर कांग्रेस का अच्छा-खासा वर्चस्व है। इन पांच सीटों के अलावा शेष बागली, खंडवा और पंधाना में आदिवासी वोटर्स का परसेंट ज्यादा है। यह कांग्रेस के परंपरागत वोटर्स है। इसलिए भाजपा आदिवासियों को साधने में जुटी है। दूसरी तरफ कांग्रेस के पास पहले से गुर्जर, राजपूत और आदिवासी समाज के विधायक है।

    Share:

    पंजाब : CM चन्नी से मिलेंगे नवजोत सिंह सिद्धू, आज 3 बजे होगी मुलाकात

    Thu Sep 30 , 2021
    चंडीगढ़ । पंजाब (Punjab) में कांग्रेस (Congress) के भीतर मची कलह पर एक बार फिर स्थितियां सामान्य होती दिख रही है. पार्टी नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की बैठक की खबरों के बीच कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) गुरुवार दोपहर 3 बजे सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) से मुलाकात करेंगे. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved