- अरुण यादव समेत 9 नेताओं को मिली जगह
भोपाल। कांग्रेस के चिंतन शिविर के लिए अरुण यादव को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। किसान एवं खेती के मुद्दे पर विस्तृत रिपोर्ट बनाने के लिए कमेटी गठित की गई है। कमेटी में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव समेत 9 नेताओं को जगह मिली है। राजस्थान के उदयपुर में 13 से 15 मई को कांग्रेस का चिंतन शिविर होगा।
कांग्रेस पार्टी का चिंतन शिविर 13-15 मई को उदयपुर यानि मेवाड़ में होने जा रहा है। करीब 9 साल बाद राजस्थान में कांग्रेस का राष्ट्रीय चिंतन शिविर होगा। उदयपुर में प्रस्तावित चिंतन शिविर में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और प्रशांत किशोर समेत पार्टी के तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। इस चिंतन शिविर में कांग्रेस के सभी सांसदों और विधायकों को बुलाया गया है। इसके साथ ही पार्टी के पदाधिकारियों और सक्रिय कार्यकर्ताओं को भी न्योता भेजा गया है। मिशन 2024 के तहत कांग्रेस की कार्ययोजना से सभी को अवगत कराया जाएगा। इसमें बताया जाएगा कि आगामी चुनाव में भाजपा को कैसे घेरा जाए और कांग्रेस को फिर से सत्ता में कैसे लाया जाए।