img-fluid

Congress की ब्रांड वैल्यू अब नहीं रहीः BJP

March 25, 2021

गुवाहाटी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा-BJP) के राष्ट्रीय महासचिव दिलीप सैकिया (Deelip Saikia) ने कहा, कांग्रेस (Congress) के प्रलोभन की राजनीति व भारत विरोधी ताकत को समाप्त करने के लिए ही भाजपा का गठन हुआ था। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की नीति से संचालित भाजपा की सत्ता में समग्र देश की जाति, धर्म, वर्ण के लोगों का सर्वांगीण विकास संभव हुआ है।

एक कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए सैकिया ने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र और सर्वानंद सोनवाल के नेतृत्व में राज्य में भाजपा सरकार के दौरान समाज का अभूतपूर्व विकास संभव हुआ है। भाजपा सरकार की सत्ता में बीते पांच वर्षों में असम में शुरू की गयी विकासोन्नमुखी योजनाओं को दोहराते हुए दिलीप सैकिया ने कहा, कांग्रेस की सत्ता के 15 वर्षों और भाजपा की सत्ता के 05 वर्षों की तुलना की जाए तो इसका फर्क साफ तौर पर दिखाई देता है।

उन्होंने कहा, गत 05 वर्षों में 693.97 करोड़ रुपए की लागत से जोगीघोपा में निर्माणाधीन देश का पहला मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क, 993.20 लाख रुपए की लागत से कोकराझार में निर्माणाधीन तारामंडल, डिब्रूगढ़ के चाबुआ में निर्मित असम का पहला खेल विश्वविद्यालय, राज्य में नवनिर्मित 09 महिला विद्यालय, 06 स्नातक नए महाविद्यालय, 07 तकनीकी महाविद्यालय, ब्रह्मपुत्र पर निर्माणाधीन कई नए पुल आदि विकास की छवि को दर्शाते हैं।

उन्होंने कहा, काजीरंगा में सुरक्षित अवस्था में रह रहे असम की विरासत एक सींग वाले गैंडे, जन कल्याण के लिए अपनाई गई इंदिरा मिरी सार्वजनिक विधवा पेंशन योजना, कनकलता महिला सशक्तिकरण, अरुणोदय, स्वयं, आईदेउ हैंडिक महिला सम्मान, मुख्यमंत्री आकाशदीप योजना, चाय धन पुरस्कार मेला आदि की तरह जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई गईं। इन योजनाओं के जरिए बिना किसी बिचौलिए के हितधारकों के सीधे बैंक अकाउंट में धनराशि मुहैया कराई गई।

उन्होंने कहा, कांग्रेस की 15 वर्षीय सत्ता के दौरान समाज में चहुंओर भ्रष्टाचार, घोटाला और लूटपाट ही दिखाई देता है। असम की जनता को शांति व संप्रीति से रहने के एक सुंदर वातावरण का अभाव रहा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के कुशासन को राज्य की जनता ने खत्म करने के लिए अपना प्यार एवं आशीर्वाद देकर 2016 में भाजपा की सरकार बनाई। इस सरकार ने सेवा की भावना से बीते 05 वर्षों में असम के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार काम करते हुए सफलता हासिल की है। इसके चलते कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दल आतंकित हैं।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा, असम की जनता द्वारा उपेक्षित कांग्रेस पार्टी अब अपने अस्तित्व को खो चुकी है और सिर्फ राजनीतिक स्वार्थ सिद्धि के लिए अजमल की तरह सांप्रदायिक व्यक्ति के साथ गठबंधन कर रही है। इस गठबंधन को असम की जनता कभी भी स्वीकार नहीं करेगी। अस्तित्व के संकट से जूझ रही कांग्रेस का अब ब्रांड वैल्यू नहीं रहा। इसलिए कांग्रेस अब अनाप-शनाप बकने के साथ संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस पांच गारंटी के जरिए जनता को गुमराह कर रही है।

उन्होंने कहा, आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित है। सैकिया ने कहा कि प्रदेश भाजपा के नेतृत्व में समूचे असम में जारी चुनाव प्रचार में समाज के सभी स्तर और वर्ग के लोग स्वतःस्फूर्त भाव से हिस्सा ले रहे हैं। इससे भाजपा की जीत निश्चित तौर पर जाहिर होती है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Delhi related bill देश पर जोर जबरदस्ती वाला संघवाद थोपने की कोशिशः Congress

Thu Mar 25 , 2021
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में उपराज्यपाल और निर्वाचित सरकार के अधिकारों और भूमिका को परिभाषित करने वाले विधेयक (Bills defining the rights and role of Lieutenant Governor and elected government in the National Capital Territory of Delhi) को लेकर राज्यसभा में बुधवार को गर्मागर्म चर्चा हुई। विपक्षी सदस्यों के हंगामे और सदन को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved