• img-fluid

    कांग्रेस की 7 गारंटियां एक करोड़ परिवारों तक पहुंच चुकी है राजस्थान में – मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

  • November 23, 2023


    जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने कहा कि कांग्रेस की 7 गारंटियां (Congress’s 7 Guarantees) राजस्थान में (In Rajasthan) एक करोड़ परिवारों तक (One Crore Families) पहुंच चुकी है (Have Reached) । यह आंकड़ा वह है जो लोगों ने मिस्ड कॉल करके अपने आपको रजिस्टर किया है । राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर घर-घर में उनकी गारंटियों की चर्चा है । उन्हें पूरा भरोसा है कि कांग्रेस प्रचंड बहुमत के साथ रिपीट कर रही है।


    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा भ्रष्टाचार और लाल डायरी को लेकर किए गए हमलों पर पलटवार करते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि ये षडयंत्रकारी लोग हैं। इनके कुछ लोग प्रधानमंत्री से कुछ भी बुलवा रहे हैं। हमारी मांग है कि लाल डायरी और छत्तीसगढ़ के महादेव एप घोटाले की सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज से जांच करवाई जानी चाहिए। ताकि इन मामलों का सच सामने आ सके।

    गहलोत ने कहा कि जिस लाल डायरी को लेकर ये चुनाव में इतना हल्ला मचा रहे हैं, उससे क्या हुआ। क्या निकला उस डायरी में। अब कहां गई वह लाल डायरी। गहलोत ने कहा कि ईडी राजस्थान में सैंकडों जगहों पर छापे मारे हैं। क्या मिला। एक भी पॉलिटिशियन को गिरफ्तार कर पाई क्या। ईडी ने लाल डायरी में क्यों कुछ नहीं निकाला। प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के यहां ईडी ने छापे मारे। पूरे दिन बैठी रही, एक सवाल उनसे नहीं पूछा। उनके बेटों औऱ मेरे बेटे को नोटिस दे दिया। ये लोग इस तरह के षडयंत्र कर रहे हैं। क्योंकि इन लोगों को टीस है कि ये लोग तमाम प्रयासों के बावजूद हमारी सरकार नहीं गिरा पाए।

    भ्रष्टाचार के मुद्दे पर गहलोत ने कहा कि ये लोग सभी विधायकों को भ्रष्ट बता रहे हैं। हालांकि वे किसी की गारंटी नहीं लेते। लेकिन, एक बात है कि सरकार गिराने के लिए उन्हें पहली किश्त ही 10 करोड़ रुपए की ऑफर की गई थी। अगर वे भ्रष्ट होते तो क्या 40 दिन तक मेरे साथ होटल में खड़े रहते। इनके मंसूबों पर पानी फिर गया इसलिए ये लोग चुनाव में षडयंत्र कर रहे हैं। गहलोत ने कहा कि छत्तीसगढ़ में महादेव एप घोटाला बताकर 4 दिन पहले वहां के सीएम को गिरफ्तार करने की नाकाम कोशिश की गई।

    गहलोत राजेश पायलट के मुद्दे पर पलटवार करते हुए कहा कि तथ्यहीन बातों पर मोदी राजस्थान के गुर्जरों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। जबकि गुर्जर इनके बहकावे में आने वाले नहीं है। राजेश पायलट कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे। इंदिरा गांधी जी की नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन की और कांग्रेस में ही रहकर जीवन पर्य़न्त देश की सेवा की थी। गहलोत ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में आंदोलनकारी गुर्जरों पर गोलियां चलाई गईं। 72 गुर्जर मारे गए। जबकि हमारे समय में लाठीचार्ज तक भी नहीं हुआ। हमने गुर्जरों को आरक्षण दिया और अब कई युवाओं को नौकरियां दी हैं। भाजपा के शासनकाल में घड़साना आंदोलनकारी किसानों के साथ क्या हुआ। यह सभी को मालूम है।

    मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि भाजपा के लोग अखबारों में कुछ घटनाओं के विज्ञापन देकर गलत तथ्यों पर राजस्थान को बदनाम कर रहे हैं। जबकि बनारस जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चुनाव क्षेत्र है, वहां बनारस विश्वविद्यालय में क्या हुआ था। उसकी चर्चा क्यों नहीं करते। हाथरस में एक दलित बालिका का उसे परिजनों को बताए बिना रातोंरात अंतिम संस्कार कर दिया गया। उसकी चर्चा क्यों नहीं करते। अभ कह रहे हैं कि ऐसे बटन दबाएं जैसे फांसी दे रहे हों। भाषणों में हिंसात्मक भाषा का प्रयोग कर रहे हैं जो राजस्थान के लोगों को कतई स्वीकार नहीं है।

    गुजरात चुनाव की चर्चा करते हुए गहलोत ने कहा कि जब वे गुजरात में वोट मांग रहे थे तो इन्होंने वहां कहा था कि ये मारवाड़ी यहां चुनाव आ गए। मैं गुजराती हूं, इन्हें वोट दिया तो मैं कहां जाऊंगा। अब मैं कह रहा हूं कि ये गुजराती मारवाड़ (राजस्थान) में आकर वोट मांग रहे। लेकिन, मैं थां सू दूर नहीं। आपके पास ही रहूंगा। मैं कही नहीं जाऊंगा।

    Share:

    साउथ के सुपरस्टार सूर्या के साथ सेट पर बड़ा हादसा, कंधे पर गिरा कैमरा, बाल-बाल बचे एक्टर

    Thu Nov 23 , 2023
    नई दिल्ली। तमिल सुपरस्टार सूर्या (Suriya) के साथ सेट पर बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में उनके चोटिल होने की जानकारी भी आई है। ये सुनकर फैंस काफी टेंशन में हैं। आखिर कब, कहां और कैसे सूर्या के साथ ये एक्सीडेंट (accident with surya) हुआ और फिलहाल उनका क्या हाल है ये भी जान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved