इंदौर। किसान संगठनों द्वारा आयोजित भारत बंद का असर जहां केवल अनाज मंडियों तक सीमित रहा, वहीं कांग्रेसियों ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह के नेतृत्व में हल्ला बोल आयोजित कर प्रदर्शन किया। किसान संगठनों ने भी कोई उग्रता नहीं दिखाई। शहर की अनाज मंडियों को पुलिस द्वारा घेरे जाने के कारण व्यापारियों ने भी आज कामकाज से जहां दूरी बनाए रखी, वहीं किसान भी अपना माल लेकर मंडियों में नहीं आए। हालांकि सब्जी मंडियों में कामकाज होता रहा।
सैकड़ों प्रदर्शनकारी गिरफ्तार
गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार, उत्तरप्रदेश में बंद के दौरान जबरदस्ती दुकानें बंद करा रहे बंद समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प के समाचार हैं। यहां सैकड़ों कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया।
बंद में फंसे लोगों को पानी और फल देंगे
आंदोलन शुरू होने से पहले किसानों ने कहा कि हमारा बंद शांतिपूर्ण तरीके से होगा। हम आम लोगों को परेशान नहीं होने देंगे। जो लोग 2 से 3 घंटे के लिए बंद में फंस जाएंगे हम उन्हें पानी और फल देंगे।
समर्थन करेंगे, लेकिन बैंकें चालू
अ.भा. बैंक संघ के महासचिव एच. वेंकटचलम ने कहा कि बैंक यूनियनों का किसान आंदोलन को पूरी तरह समर्थन है, लेकिन बैंकें चालू रहेंगी। गौरतलब है कि 10 से ज्यादा ट्रेड यूनियनों ने बंद का समर्थन किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved