इन्दौर (Indore)। जनाक्रोश यात्रा के पहले प्रदेश में माहौल बनाने के लिए कांग्रेस अपनी पहली सूची घोषित कर सकती है। सूची को लेकर दिल्ली में 12 तारीख को एक बैठक होने की संभावना है, जिसमें 70 से 100 नामों पर विचार किया जाकर घोषित किए जा सकते हैं। सितम्बर की शुरुआत में दिल्ली से भेजे गए पर्यवेक्षकों और प्रभारियों ने भोपाल में बैठक करके स्थानीय नेताओं से प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा कर ली थी। जो नाम स्क्रीनिंग कमेटी में सामने आए थे, उनके नामों को कमलनाथ द्वारा करवाए गए सर्वे सेे भी मिलान किया गया था। इसके अलावा जो नाम मजबूती से सामने आए, उन नामों को भी पैनल में जोड़ दिया गया।
अब बंद लिफाफे दिल्ली पहुंच चुके हैं और संभवत: 12 सितम्बर यानि मंगलवार को दिल्ली में चुनाव समिति की पहली बैठक होने जा रही है। सूत्रों का कहना है कि चुनाव समिति की बैठक में जिन नामों पर पूर्ण रूप से सहमति है और जहां वर्तमान विधायक मजबूत स्थिति में हैं, उनके नामों की घोषणा कर दी जाएगी, वहीं भाजपा की तरह ही कांग्रेस के लिए लगातार हारने वाली सीटों के उम्मीदवारों के नाम भी पहली सूची में आ सकते हैं, ताकि वे वहां पार्टी के नेताओं को साथ लेकर माहौल बना सके। 15 सितम्बर से कांग्रेस की जनाक्रोश यात्रा भी शुरू होना है, उसके पहले ही सूची घोषित किए जाने की संभावना है, नहीं तो सितम्बर के अंत में संसद सत्र के बाद ही सूची घोषित हो पाएगी, क्योंकि 16 और 17 तारीख को कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की बैठक हैदराबाद में होना है और फिर 18 से संसद का विशेष सत्र है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved