इंदौर। भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कांग्रेसियों ने कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन पर भाजपा विधायकों की रक्षा कांग्रेस करेगी…के नारे वाले पोस्टर लगाए हैं और कहा कि जब सरकार भाजपा विधायकों की रक्षा नहीं कर सकती तो आमजन कैसे सुरक्षित रहेंगे।
मध्यप्रदेश में माफिया राज भाजपा की सरकार में इतने मजबूत हो गए हैं कि खुद की सरकार के विधायकों को अपनी जान बचाने के लिए एसपी के पैर में पड़ना पड़ रहा है। कांग्रेस नेता विवेक खंडेलवाल, देवेंद्रसिंह यादव और गिरीश जोशी ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जब खुद की सरकार में विधायक प्रदीप पटेल को खुद की जान बचाने की गुहार लगाने के लिए पुलिस की शरण में जाना पड़ा।वि
धायक संजय पाठक खुले रूप से कह रहे हैं मेरी जान को खतरा है, वहीं भाजपा के एक विधायक पटैरिया लगभग इस्तीफा दे चुके हैं, पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव कह रहे हैं कि सरकार में कोई भी सुरक्षित नहीं है। पूर्व मंत्री अजय विश्नोई कह रहे हंै कि सरकार माफियाओं के सामने दंडवत हो गई है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सार्वजनिक रूप से मान चुके हैं कि गली-गली नशा बिक रहा है। खुद की सरकार में यह हालत हो गई है कि अब विधायक भी सुरक्षित नहीं हंै, डरे हुए हंै।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved