img-fluid

भारत जोड़ों यात्रा के समर्थन में कांग्रेसियों ने निकाली पदयात्रा

September 12, 2022

नागदा। राहुल गांधी द्वारा कश्मीर से कन्याकुमारी तक निकाली जा रही भारत जोड़ो पद यात्रा के समर्थन में नागदा ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में कांगे्रसियों ने पदयात्रा निकाली। इस अवसर पर पार्टी नेताओं ने भाजपा सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया। प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि बसंत मालपानी के नेतृत्व में ग्राम भीलसुड़ा, भाटीसुड़ा, अजीमाबाद पारदी में पद यात्रा निकाली गई। पद यात्रा के माध्यम से ग्रामीणों को राहुल गांधी की भारत जोड़ो पद यात्रा के उद्देश्य बताए गए। उन्होंने कहा कि जब से भाजपा सत्ता में आई है तभी से नफरत, महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी है। लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं का मजाक उड़ाया जा रहा है। भाजपा के पास विकास का कोई एजेंडा नहीं है। इसी तरह शहर कांग्रेस कमेटी ने विधायक कार्यालय से पुराना बस स्टैंड से पद यात्रा निकाली। पद यात्रा समापन के बाद पुराना बस स्टैंड पर स्थापित बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।


इस अवसर पर विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने कहा कि आज देश की एकता, अखंडता एवं भाईचारे को खतरा पैदा हो गया है। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष पृथ्वीराजसिंह पंवार, पीसीसी सचिव अनोखीलाल सोलंकी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल, ब्लॉक कांग्रेस नागदा ग्रामीण अध्यक्ष धारासिंह चौहान, अजय शर्मा, मोहम्मद रंगरेज, राजकुमार पाटीदार, पार्षद प्रमोदसिंह चौहान, मेघा धवन, अब्दुल शरीफ, गौरी साहनी, रेखा राजकुमार राठौर आदि मौजूद थे।

Share:

अस्पताल की एंबुलेंस में ड्रायवर ही नहीं, प्रशासन निजी वाहनों के भरोसे

Mon Sep 12 , 2022
माकड़ोन। शासकीय अस्पताल में एम्बुलेंस तो खड़ी नजर आ सकती है लेकिन बीते दो वर्षों से इस एम्बुलेंस को चलाने के लिए ड्रायवर ही नहीं हैं। ऐसी स्थिति में किसी गंभीर स्थिति वाले मरीज को यदि इंदौर या उज्जैन रैफर करने की नौबत आती है तो अस्पताल प्रशासन निजी वाहनों के भरोसे रहते हैं। कई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved