इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) कांग्रेस (Congress) के महामंत्री गजेंद्र वर्मा (Gajendra Varma) के साथ निष्ठान कांग्रेसी कार्यकर्ता ने मल्हारगंज थाने (Malharganj Police Station) में पूर्व लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बंम (Akshay Bomb) पर 420 मुकदमा दर्ज करने के लिए आवेदन दिया. मुख्य रूप से घनश्याम जोशी, रमेश घाटे, रूपचंद प्रजापत, सूरज डोंगरे, राजेश यादव, राहुल मंडोल, सूरज डोंगरे, कपिल कौशिक, अजीत ठाकुर, राधा पवार, प्रेम वर्मा, सुरेश प्रजापत, मनोज चौहान, दीपक राठौड़, एडवोकेट अपूर्व शुक्ला, रोहन वर्मा, विनोद प्रजापत, सहित निष्ठावान कांग्रेसी कार्यकर्ता मल्हारगंज थाने पहुंचे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved