img-fluid

कांग्रेसियों ने आईआईटी बीएचयू की छात्रा से कथित दुष्कर्म के मामले में किया जमकर प्रदर्शन

January 02, 2024


वाराणसी । आईआईटी बीएचयू की छात्रा (IIT BHU Student) से कथित दुष्कर्म के मामले में (In the case of alleged Rape)कांग्रेसियों (Congressmen) ने सरकार के खिलाफ (Against the Government) जमकर प्रदर्शन किया (Protested Fiercely) । प्रदर्शन कर रहे लोगों ने छात्रा के लिए न्याय और आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों और पुलिसकर्मियों की झड़प भी हो गई। यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने सोमवार को आईआईटी बीएचयू कथित दुष्कर्म के विरोध में प्रदर्शन का ऐलान किया था।


मंगलवार को कांग्रेसी पीएम ऑफिस का घेराव करने जा रहे थे। इन्हें रोकने के लिए पुलिसकर्मियों ने 5 जगहों पर बैरिकेडिंग की थी, मगर कांग्रेसियों ने पहली बैरिकेडिंग तोड़ दी। इसके बाद पुलिस ने उनकी घेराबंदी कर दी। पुलिस ने उन्हें करीब 200 मीटर पहले गोदौलिया चौराहा के पास रोक लिया। इसके बाद कांग्रेस नेता सड़क पर ही बैठ गए। पुलिस अफसरों से कांग्रेस पदाधिकारियों की तीखी नोक-झोंक हुई। कांग्रेसियों ने धक्का-मुक्की की। पुलिस ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया। सड़क पर बैठकर कांग्रेसियों ने ‘रघुपति राघव राजा राम’ की स्तुति शुरू कर दी। अजय राय ने यूपी सरकार से पूछा, “तीनों भाजपा पदाधिकारियों के घरों पर बुलडोजर कब चलाया जाएग।”

बता दें कि आईआईटी बीएचयू की छात्रा के साथ कथित दुष्कर्म में पुलिस लगभग दो महीने बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सकी। वाराणसी के कुणाल पांडेय, सक्षम सिंह और आनंद उर्फ अभिषेक चौहान को शनिवार रात को उनके घर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल बुलेट भी बरामद की है। डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने बताया कि पर्याप्त सबूतों के साथ तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मोटरसाइकिल किसी संतोष नाम के व्यक्ति की है, लेकिन कुणाल उसका इस्तेमाल करता था। तीनों भाजपा नेताओं के खिलाफ लंका थाने की पुलिस एक सप्ताह में अदालत में चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में है।

पुलिस का दावा है कि तीनों के खिलाफ सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य माध्यमों से इतने पर्याप्त वैज्ञानिक साक्ष्य हैं कि उन्हें अदालत से कठोर सजा मिलेगी, वहीं भाजपा आईटी सेल के तीनों पदाधिकारियों के खिलाफ पार्टी आंतरिक जांच कराएगी। मामले में पार्टी के स्थानीय नेताओं के खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है।

Share:

ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई के निशाने पर होगा समूचा विपक्ष अगले तीन से चार महीने तक : मनोज झा

Tue Jan 2 , 2024
पटना । राष्ट्रीय जनता दल के सांसद (RJD MP) और राष्ट्रीय प्रवक्ता (National Spokesperson) मनोज झा (Manoj Jha) ने कहा कि अगले तीन से चार महीने तक (For the Next Three to Four Months) ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई के निशाने पर समूचा विपक्ष होगा (The Entire Opposition will be on Target of ED, Income […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved