जबलपुर। तीन पत्ती चौराहे पर युवक कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंक कर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की रद्द की गई सदस्यता का विरोध किया। युवक कांग्रेस नगर अध्यक्ष जितिन राज ने बताया कि देश के जनप्रिय नेता राहुल गांधी ने जिस कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा की और उस यात्रा में देश के हर वर्ग हर समुदाय का समर्थन राहुल गांधी को मिला उससे पहले ही भाजपा सरकार घबराई हुई थी, यात्रा के दौरान भी हर संभव प्रयास कर इस यात्रा को रोकने का प्रयत्न किया गया। राहुल गांधी की सुरक्षा के साथ भी इस यात्रा में खिलवाड़ किया गया। इसी का परिणाम है की तथाकथित किसी बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश करके माननीय न्यायालय के समक्ष रखा गया और राहुल गांधी के ऊपर 2 साल की सजा सुनाई गई। अगर वह बयान सत्य था तो तुरंत ही जमानत किस आधार पर भी दी गई और इसी का फायदा उठाकर आज संसद में राहुल गांधी की सदस्यता रद्द कर दी। इसी के विरोध में आज प्रधानमंत्री का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में महापौर जगत बहादुर सिंह, मुकेश श्रीवास्तव, सक्षम गुलाटी, अमन अरबी, नितिन सिंह, नीलेश जैन, शिवम यादव, अभिषेक तिवारी, अन्नू पटेल, सिद्धांत जैन, जय ठाकुर, वीरू यादव, अमर धर्मपुरिया, अंकुर गुप्ता, दीपक मलेरिया, विवेक रजक, अभिषेक पाठक, अभिनव वाजपेई, आशु दुबे, लखन श्रीवास्तव, अमन खटीक आदि मौजूद रहे।
सदस्यता को खत्म करना अलोकतांत्रिक एवं दुर्भाग्यपूर्ण
कांग्रेस प्रवक्ता टीकाराम कोष्टा ने कहा कि देश की भाजपा सरकार ने तानाशाही पूर्ण रवैया अपनाकर संवैधानिक संस्थाओं की स्वायत्तता समाप्त कर दी है और भाजपा सरकार विपक्ष की आवाज दबाने के लिए राहुल गांधी को संसद में बोलने से रोका जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। पहले संसद में राहुल गांधी को बोलने नहीं दिया जाता और पहली बार सत्ता पक्ष ने हल्ला मचा कर संसद को स्थगित किया। क्योंकि राहुल गांधी अदानी मोदी के संबंधों को उजागर की मांग कर रहे थे। देश को पूंजी पतियों के हवाले करने के कुत्सित प्रयास का विरोध कर रहे थे। भाजपा राहुल पर ओबीसी विरोधी रवैया का आरोप लगा रहे हैं जो बार-बार ओबीसी का आरक्षण 14 प्रतिशत से 27 प्रतिशत को रोकने के लिए भाजपा के लोग न्यायालय की शरण में जाते हैं और यदि मोदी जी ओबीसी के इतने सच्चे कैसी हैं तो अभी तक ओबीसी आरक्षण को 14 प्रतिशत से 27 प्रतिशत क्यों नहीं किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved