सीहोर। पिछले दिनों से विद्युत वितरण कंपनी के द्वारा मनमाने तरिके से घरेलू उपभोक्ताओं को खपत से अधिक बिजली के बिल लगातार दिए जा रहे थे। उक्त विषय अंतर्गत कांग्रेस के पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल के नेतृत्व में कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मंत्री पेट्रोल प प के पास धरना देकर वहाँ से पैदल मार्च निकालकर विद्युत वितरण क पनी के महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव किया। महाप्रबंधक ने आश्वाशन करते हुए कहा कि उचित जाँच कराकर 15 दिनों के अंदर हर डीसी पर कैंप लगाकर बड़े बिलों को कम किए जायेगें।
दी चेतावनी : इस पर उपस्थित कांग्रेसजनों ने धन्यवाद व्यक्त करते हुए चैतावनी भी दी है कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो सभी कांग्रेसजनों के द्वारा 15 दिन बाद विद्युत मंडल कार्यालय पर ताला कर्मचारियों द्वारा लगा दिया जाएगा। इस मौके पर शैलेंद्र पटेल, ओमदीप, जफर लाला, राजीव गुजराती, पवन राठौर, शशांक सक्सेना, राकेश वर्मा, आशीष गहलोत, मुनावर मामू, हरगोविंद दरबार, ईश्वर सिंह चौहान, महेंद्र सिंह ठाकुर, मनोज पटेल, संतोष पटेल, गोविंद राणा आदि मौजूद रहे।
किसान स्वराज संगठन के नेतृत्व में किसानों ने दिया ज्ञापन
नसरुल्लागंज। किसानों ने अपनी मांगों को लेकर एसडीएम डीएस तोमर को दिया ज्ञापन जिसमें आए दिन किसानों को हो रही परेशानियों से कराया अवगत मूंग की खरीदी में किसान हो रहे हैं परेशान प्रशासन दे ध्यान किसानों का कहना है। कि बड़े लोग रात्रि में ही वेयर हाउस में जाकर सेटिंग कर अपना माल पटक देते हैं बाकी छोटे किसानों को लंबी लाइनों में लगना पड़ता है जिसे सर्वेयर द्वारा अमानक घोषित कर मूंग की फसल को कैंसिल कर दिया जाता है जिससे किसान अत्यधिक परेशान है किसान स्वराज संगठन के द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved