उज्जैन। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कल महिदपुर में कांग्रेस की जीत का शंखनाद करने वाले हैं और नर्मदा के आंचल से जो शुरुआत की गई है वह शिप्रा के आंगन तक पहुँचेगी। इस दौरान पूरे जिले से और संभाग से कांग्रेसी इक_ा हो रहे हैं। महिदपुर में इस बार भाजपा को पराजय दिलाने की हुंकार कांग्रेसियों ने भरी है और यहाँ के स्थानीय कांग्रेसियों में भारी उत्साह है। महिदपुर विधानसभा में कल सुबह 10. 30 बजे मप्र कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एक विशाल आमसभा को संबोधित करने आ रहे हैं। जिला कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष कमल पटेल ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव 2023 का आगाज हो गया है जिस पर 2018 में हारी हुई सीट पर विशेष तैयारी कांग्रेस द्वारा की जा रही है। कल सुबह 10.30 बजे कमलनाथजी महिदपुर पहुचेंगे, जहां सबसे पहले आंजना समाज की धर्मशाला में मंडलम, सेक्टर ओर बूथ अध्यक्ष की बैठक लेकर आगामी कार्यक्रम के संदर्भ में निर्देशित करेंगे।
महिदपुर विधानसभा क्षेत्र में यह नेता है जिनका सक्रिय जनाधार है
महिदपुर क्षेत्र में इस बार कांग्रेस के जीतने की पूरी उम्मीद हैं तथा यहाँ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रतापसिंह गुर, रणछोड़ त्रिवेदी, अरुण बुरड़, अशोक नवलखा, दिनेश जैन, सरदारसिंह चौहान, पारस जैन सहित अन्य नेता हैं जिनका जनाधार हैं और क्षेत्र में प्रभाव रखते हैं। प्रतापसिंह गुर का ग्रामीण अंचलों में विशेष प्रभाव है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved