• img-fluid

    कांग्रेसी फटके ही नहीं तो अनमने से बैठे रहे भाजपाई

  • June 05, 2024

    • मीडिया सेंटर में भी स्थानीय की बजाए देशभर के चुनावी नतीजों पर ही होता रहा विचार मंथन

    इन्दौर। यह पहला मौका है, जब मतगणना स्थल यानी स्टेडियम में एक तरह का सन्नाटा ही पसरा रहा। कांग्रेसी तो फटके ही नहीं और भाजपाई भी अनमने से बैठे रहे और जैसे ही देशभर के रुझान आना शुरू हुए तो स्टेडियम में मौजूद भाजपाइयों के चेहरे भी उतरने लगे। यहां तक कि दूसरी बार सांसद बने शंकर लालवानी के चेहरे पर भी अधिक खुशी नजर नहीं आई। स्टेडियम में सुबह अवश्य कुछ कांग्रेसी नजर आए, जो निर्दलीय उम्मीदवारों के एजेंट के रूप में पहुंचे, मगर वे भी थोड़ी देर के बाद निकल गए।

    अलबत्ता भाजपा संगठन ने अवश्य जिम्मेदारी अपने मतगणना एजेंटों को दी और उसके चलते विधानसभा के मतगणना कक्षों में भाजपाई एजेंट मौजूद रहे, मगर उनकी भी विशेष रुचि इन्दौर के परिणामों में नहीं थी और बार-बार मीडिया सेंटर आकर देश के रुझानों की जानकारी लेने का प्रयास करते रहे। दोपहर 4 बजे जब मतगणना का कार्य संपन्न हुआ, तब विजेता प्रत्याशी शंकर लालवानी सहित अन्य बड़े भाजपा नेता स्टेडियम पहुंचे, मगर उनके चेहरों पर भी अधिक खुशी नजर नहीं आई, क्योंकि देशभर में भाजपा का प्रदर्शन उमीद के मुकाबले कमजोर रहा। यहां तक कि भाजपा ने जश्न की जोर-शोर से जो तैयारी की थी, उसमें भी उतना आनंद नहीं रहा, क्योंकि लगातार दावा तो 400 पार का किया गया, लेकिन बहुमत के भी लाले पड़ गए।

    Share:

    दिग्गी-कमलनाथ की चुनावी राजनीति खत्म, करारी हार के बावजूद राहुल की नजदीकी का लाभ मिल सकता है जीतू को

    Wed Jun 5 , 2024
    नए सिरे से संगठन को मजबूत करने की चुनौती, देशभर में कांग्रेस ने अच्छा किया प्रदर्शन, मगर इन्दौर सहित प्रदेश की सभी 29 सीटों पर हरल्ली होने का कलंक नहीं मिटा सकी, इकलौती सटी भी गंवाई इन्दौर। उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन देशभर में कांग्रेस सहित इंडिया गठबंधन ने किया और कांग्रेस ने तो 100 प्रतिशत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved