img-fluid

विधानसभा चुनाव लडऩे वाले कांग्रेसियों ने शुरू किया मतदाता सूची खंगालना

January 14, 2023

गांधी भवन से सूची ले जाकर अब पता कर रहे मतदाताओं के नाम
इंदौर। विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) लडऩे के इच्छुक कांग्रेस (Congress) नेताओं ने अब मतदाता सूची खंगालना शुरू कर दिया है। ऐसे नेताओं ने गांधी भवन (Gandhi Bhavan) से मतदाता सूची (Electoral Roll) ले ली है और अब उसे मंडलम तथा सेक्टर के पदाधिकारियों को लेकर उसका भौतिक सत्यापन करवा रहे हैं।


सूची के प्रकाशन के बाद सूची का भौतिक सत्यापन (Physical Verification) करने निकल पड़ी है। अभी वे ही नेता इसमें रूचि ले रहे हैं, जिन्हें विधानसभा चुनाव लडऩा है। वे चाहते हैं कि ऐनवक्त पर सूची को लेकर कोई परेशानी खड़ी न हो। एक नंबर विधानसभा से फिलहाल संजय शुक्ला ने ही गांधी भवन से मतदाता सूची मांगी है। 2 नंबर में राजेश चौकसे और चिंटू चौकसे को सूची दी गई है। हालांकि यहां अभी तय नहीं है विधानसभा चुनाव कौन लड़ेगा। इसके साथ ही तीन नंबर में अश्विन जोशी और पिंटू जोशी ने भी मतदाता सूची ले ली है। यहां भी पिंटू लंबे समय से सक्रिय हैं और सूची का सत्यापन शुरू करवा चुके हैं। चार नंबर में सुरजीतसिंह चढ्ढा और गोल अग्रिहोत्री तथा पांच में नंबर में केवल सत्यनारायण पटेल ने मतदाता सूची पर काम करना शुरू कर दिया है। गांधी भवन से प्रत्येक विधानसभा में एक कापी उपलब्ध कराई गई है, बाकी के लिए उन्हें फोटोकापी करवाने के लिए कहा गया है।

Share:

पीसी सेठी अस्पताल के लिए अवार्ड की तैयारी

Sat Jan 14 , 2023
संक्रमण मुक्त और ईको फ्रेंडली बनाएंगे इंदौर। ईको फ्रेंडली परिसर ग्रीनरी और अस्पताल से निकलने वाले वेस्ट का रियूज जैसे मानकों पर पीसी सेठी अस्पताल का राज्यस्तरीय टीम ने दौरा किया। जांच करते हुए टीम ने सात मानकों पर कायाकल्प अभियान के लिए अस्पताल के अवार्ड की दावेदारी जांची। प्रदेश सरकार की ओर से स्वास्थ्य […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved