पेट्रोल-डीजल मूल्यवृद्धि के खिलाफ आंदोलन
इंदौर। पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) और गैस (Gas) के दाम में लगातार हो रही बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेसी (Congress) आज आधे दिन का इंदौर बंद कराने के लिए सुबह से ही निकल पड़े।
मध्यप्रदेश कांग्रेस (Madhya Pradesh Congress)के आह्वान पर कांग्रेस ने सुबह 7 से दोपहर 1 बजे तक मध्यप्रदेश बंद का आह्वान किया है। इसके चलते सुबह से ही कांग्रेसी इंदौर बंद कराने के लिए शहरभर में घूमते नजर आए। पूर्व कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी (Jeetu Patwari) बंद कराने के लिए स्वयं साइकिल चलाते हुए शहर में घूमे। महापौर पद के प्रत्याशी संजय शुक्ला (Sanjay Shukla) कार्यकर्ताओं की बड़ी टीम लेकर बड़ा गणपति से शहर के विभिन्न बाजारों में बंद कराने निकले। शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल (Vinay Bakliwal) कार्यकर्ताओं के साथ राजबाड़ा पर इक_ा हुए और यहां से बंद कराने के लिए विभिन्न क्षेत्रों के लिए रवाना हुए। टॉवर चौराहा पर शैलेष गर्ग, सपना-संगीता पर नितेश नर्मदे, जेल रोड पर अनिल शुक्ला, श्रमिक क्षेत्र में राजेश चौकसे, माणिकबाग क्षेत्र में सादिक खान, गट्टू यादव, मूसाखेड़ी क्षेत्र में राकेश सिलावट, छावनी में टंटू शर्मा, शैलू सेन, सिंधी कॉलोनी में गोपाल कोडवानी, मनीष रिजवानी, पलसीकर पर दीपक छाबड़ा, दीपक वानखेड़े, छत्रीबाग क्षेत्र में देवेंद्रसिंह यादव, सत्यनारायण सलवाडिय़ा, एरोड्रम क्षेत्र में मुकेश यादव, जवाहर मार्ग पर अनस अहमद, सुखदेव नगर में महावीर जैन (Mahavir Jain), सराफा में मधुसूदन भलिका, राजमोहल्ला में संजय बाकलीवाल सहित अन्य कांग्रेसी अपने-अपने क्षेत्रों में बंद कराते हुए नजर आए।
मोदी का मुखौटा पहन पेट्रोल पम्प पर बैट थामा, शतक लगाया
पेट्रोल-डीजल और गैस के बढ़ते दामों के विरोध में कांग्रेस ने आज आधे दिन के बंद के दौरान अनूठा प्रदर्शन किया। रीगल तिराहा स्थित पेट्रोल पम्प पर कांग्रेस के एक नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुखौटा पहनकर क्रिकेट का बल्ला थामा और पेट्रोल की कीमत की तरह रनों का शतक लगाया। शतक पूर्ण करने पर कांग्रेस के नेताओं ने उसे मैन ऑफ द मैच के रूप में पेट्रोल-डीजल भरने में उपयोग आने वाला पांच लीटर का माप भेंट किया। शतक लगाने वाले कार्यकर्ता ने यह भी कहा कि अबकी बार 150 के पार जाकर बताऊंगा। पेट्रोल पम्प पर हुए कांग्रेस के प्रदर्शन को देखने के लिए यहां से गुजरने वाले लोग भी कुछ देर के लिए रुक गए।
झलकियां
– पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने कांग्रेस के आधे दिन के बंद का समर्थन करते हुए प्रात: 8.00 से दोपहर 12.00 बजे तक पेट्रोल पंप बंद रखने का निर्णय लिया था, मगर शहर के अधिकांश पेट्रोल पंप सुबह से ही आम दिनों की भांति खुले हुए नजर आए।
– शहर की देसी व विदेशी शराब दुकानें आम दिनों के भाती खुली नजर आई हालांकि खजराना क्षेत्र में देसी शराब की दुकान को कांग्रेस नेत्री किरण जीरेती और बड़वानी प्लाजा कि विदेशी शराब दुकान खुली देखने पर कांग्रेसी नेता नवीन वर्मा का दुकानदारों से बंद को लेकर विवाद भी हुआ।
– शहर के मेन चौराहे पर चाय नाश्ते की दुकान है जरूर बंद रही, मगर अन्य क्षेत्रों में आम लोगों को आसानी से चाय नाश्ता उपलब्ध होता रहा और इन दुकानदारों पर बंद का कोई असर देखने को नहीं मिला।
– निगम चुनाव लडऩे वाले दावेदारों का ध्यान अपने-अपने वार्ड में रहा और दावेदार दुकानदारों से यह भी कहते रहे की कुछ देर के लिए बंद कर लो हम यहां से चले जाएं तो फिर से दुकान खोल लेना वार्ड में हमारी इज्जत कुछ समय के लिए रख लो।
– बंद को लेकर जगह-जगह शहर के विभिन्न चौराहों पर पुलिस बल भी तैनात था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved