इंदौर। करीब 13 राउंड के बाद कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू के पुत्र अजीत बोरासी और उनकी बेटी रीना बोरासी के साथ मतगणना एजेंट बाहर आ गए और प्रशासन पर दबाव बनाने का आरोप लगाया। अजीत बोरासी ने मीडिया के सामने कहा कि हमने कई ईवीएम मशीनों के बारे में आपत्ति ली, लेकिन उसे प्रशासन ने खारिज कर दिया। पूरा प्रशासन भाजपा के दबाव में काम कर रहा है। कांग्रेसियों ने काउंटिंग रोकने की भी मांग की, लेकिन अंदर हॉल में काउंटिंग चलती रही।
गुड्डू की बेटी का कहना था कि करीब 7 ईवीएम की सील टूटी पाई गई ,लेकिन उस पर भी हमें आपत्ति नहीं लेने दी गई। साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा ने अंदर काउंटिंग हाल में गाली गलौज भी की है वहीं भाजपा प्रत्याशी तुलसी सिलावट का बेटा चिंटू सिलावट भी बार-बार मतगणना हॉल में आ जा रहा है। बोरासी ने कोर्ट जाने की भी बात कही है। हंगामे की सूचना के चलते कांग्रेसी प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू भी मतगणना स्थल पर पहुंच गए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved