इंदौर। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 के 18 वार्डों में आज स्कूल फीस माफी को लेकर कांग्रेस द्वारा हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया था लेकिन 11 बजते ही पुलिस वहां पहुंच गई और उनसे अभियान की अनुमति मांगी इस पर वहां मौजूद कांग्रेसी अनुमति नहीं दिखा सके। इस पर पुलिस ने कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर लिया। हीरानगर थाना प्रभारी राजीव भदौरिया ने बताया कि बिना अनुमति कार्यक्रम कर रहे 20 कांग्रेसियों को गिरफ्तार किया गया है उन्हें असरावद खुर्द की अस्थाई जेल में भेजा गया है और भी स्थानों पर पुलिस कार्रवाई की सूचना है।
काले झंडे दिखाने वाले भी गिरफ्तार होंगे
उधर कांग्रेसियों द्वारा लवकुश चौराहे पर सांसद सिंधिया को काले झंडे दिखाने की योजना थाी उन्हें भी पुलिस ने ढूंढ रही है। चौराहे पर भी भारी पुलिस लगाया गया है। यदि किसी ने झंडे दिखाने की हिमाकत की तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved