• img-fluid

    विधानसभा चुनाव में हार के बाद राज्यसभा उम्मीदवार चुनने को लेकर कांग्रेस चिंतित, सोनिया गांधी लेंगी फैसला

  • March 18, 2022

    नई दिल्ली: पांच राज्यों के चुनावों में करारी हार के बाद कांग्रेस (Congress) को राज्यसभा उम्मीदवार (Rajyasabha Candidate) चुनने को लेकर कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार, पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) उम्मीदवारों के चयन पर फैसला करेंगी. केरल में, पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी के सेवानिवृत्त होने से एक सीट खाली हो जाएगी, जबकि राजस्थान में अगले महीने दो सीटें खाली हो जाएंगी.

    केरल में इकलौती सीट को लेकर जोरदार जॉकी शुरू हो चुकी है. जबकि पार्टी आलाकमान श्रीनिवासन कृष्णन को मैदान में उतारना चाहता है, जिन्हें पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का वफादार माना जाता है और केरल के मुख्यमंत्री के करुणाकरण के पूर्व ओएसडी (विशेष कर्तव्य अधिकारी) थे. केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख के सुधाकरन एम लिजू के पक्ष में प्रयास कर रहे हैं, जो सुधाकरन के इलाके के रहने वाले हैं.

    राज्यसभा उपनेता आनंद शर्मा हिमाचल प्रदेश से होंगे रिटायर
    इसी बीच केरल के एक युवा नेता ने कहा, जबकि कुछ नेताओं को संदेह है कि पार्टी के भीतर G23 समूह इसे राष्ट्रीय स्तर के उम्मीदवार को आगे बढ़ाने के अवसर के रूप में देख सकता है. वहीं पंजाब में कांग्रेस की दिग्गज नेता अंबिका सोनी और राज्य इकाई के पूर्व अध्यक्ष प्रताप सिंह बाजवा का कार्यकाल इस साल पूरा होने वाला है.


    हालांकि, राज्य के चुनावों में पार्टी के खराब प्रदर्शन के मद्देनजर दोनों नेता अपनी सीटों को बरकरार नहीं रख पाएंगे. इसी तरह, पार्टी के राज्यसभा उपनेता आनंद शर्मा, जो G23 समूह का एक प्रमुख चेहरा भी हैं, हिमाचल प्रदेश से रिटायर होने वाले हैं. उनकी सीट भारतीय जनता पार्टी को मिलने वाली है, जो राज्य में सत्ता बरकरार रखने में सफल रही है.

    सोनिया और राहुल गांधी दोनों के करीबी माने जाने वाले कांग्रेस के मुख्य सचेतक जयराम रमेश जून में अपनी कर्नाटक सीट से सेवानिवृत्त होने वाले हैं. राज्य में पार्टी के सत्ता से बाहर होने के कारण वह भी इस सीट को बरकरार नहीं रख पाएंगे. एक मौजूदा सांसद, जिसके पास दिल्ली में कोई अचल संपत्ति नहीं है, वह पहले से ही नॉर्थ या साउथ एवेन्यू में एक पार्टी सांसद के लिए अतिथि आवास खोजने की तैयारी कर रहा है.

    प्रत्येक सांसद अतिथि आवास का हकदार है और कुछ सेवानिवृत्त सांसद सेवानिवृत्ति के बाद मध्य दिल्ली में घर खोजने के लिए इन अपार्टमेंटों पर कब्जा कर लेते हैं.इसी बीच केरल कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘मैं (कल) जी-23 और शशि थरूर की बैठक में शामिल होने का स्वागत करता हूं. मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि पार्टी के भीतर सभी समस्याएं जल्द ही हल हो जाएंगी.’

    Share:

    चार साल से एलन मस्क के सीधे संपर्क में है पुणे का ये इंजीनियर, सोशल मीडिया के जरिए होती है बात

    Fri Mar 18 , 2022
    डेस्क: पुणे (Pune) के 23 वर्षीय सॉफ्टवेयर पेशेवर प्रणय पाथोले (Pranay Pathole) की खुशी का उस समय ठिकाना नहीं रहा था, तब उनके आदर्श एवं टेस्ला कंपनी (Tesla) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क (Elon Musk) ने चार साल पहले स्वचालित विंडस्क्रीन वाइपर को लेकर उनके ट्वीट का जवाब दिया था. इसके बाद से पाथोले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved