नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) के ‘जी 23’ समूह (G 23 Group) के नेताओं की ओर से पार्टी के भीतर संवाद की मांग किए जाने और हाल के महीनों में कई नेताओं के पार्टी छोड़ने की पृष्ठभूमि में आज कांग्रेस कार्य समिति Congress Working Committee (CWC) की बैठक (meeting) होगी, जिसमें पार्टी अध्यक्ष (Congress President) समेत संगठनात्मक चुनावों पर कोई न कोई निर्णय होने की संभावना है.
सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में पांच राज्यों में कुछ महीने के बाद होने वाले विधानसभा चुनावों(assembly elections), मौजूदा राजनीतिक हालात (current political situation) के साथ ही लखीमपुर खीरी की घटना(The incident of Lakhimpur Kheri), किसान आंदोलन(Kisan Andolan), बेरोजगारी(unemployment), महंगाई (inflation)तथा आर्थिक स्थिति (economic condition) पर चर्चा हो सकती है और कुछ प्रस्ताव भी पारित किए जा सकते हैं. पिछले दिनों कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं गुलाम नबी आजाद और कपिल सिब्बल ने सीडब्ल्यूसी (CWC) की बैठक बुलाने की मांग की थी. आजाद ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि पार्टी से जुड़े मामलों पर चर्चा के लिए कांग्रेस कार्य समिति की तत्काल बैठक बुलाई जाए.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved