img-fluid

कांग्रेस कार्य समिति की बैठक आज, अध्यक्ष चुनाव पर होगा फैसला?

October 16, 2021

नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) के ‘जी 23’ समूह (G 23 Group) के नेताओं की ओर से पार्टी के भीतर संवाद की मांग किए जाने और हाल के महीनों में कई नेताओं के पार्टी छोड़ने की पृष्ठभूमि में आज कांग्रेस कार्य समिति Congress Working Committee (CWC) की बैठक (meeting) होगी, जिसमें पार्टी अध्यक्ष (Congress President) समेत संगठनात्मक चुनावों पर कोई न कोई निर्णय होने की संभावना है.
सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में पांच राज्यों में कुछ महीने के बाद होने वाले विधानसभा चुनावों(assembly elections), मौजूदा राजनीतिक हालात (current political situation) के साथ ही लखीमपुर खीरी की घटना(The incident of Lakhimpur Kheri), किसान आंदोलन(Kisan Andolan), बेरोजगारी(unemployment), महंगाई (inflation)तथा आर्थिक स्थिति (economic condition) पर चर्चा हो सकती है और कुछ प्रस्ताव भी पारित किए जा सकते हैं. पिछले दिनों कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं गुलाम नबी आजाद और कपिल सिब्बल ने सीडब्ल्यूसी (CWC) की बैठक बुलाने की मांग की थी. आजाद ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि पार्टी से जुड़े मामलों पर चर्चा के लिए कांग्रेस कार्य समिति की तत्काल बैठक बुलाई जाए.



सिब्बल ने भी पार्टी की पंजाब इकाई में मचे घमासान के बीच पिछले दिनों पार्टी नेतृत्व पर सवाल खड़े किए थे और कहा था कि कांग्रेस कार्य समिति की बैठक बुलाकर इस स्थिति पर चर्चा होनी चाहिए तथा संगठनात्मक चुनाव कराए जाने चाहिए. सीडब्ल्यूसी की बैठक ऐसे समय होने जा रही है जब सुष्मिता देव, जितिन प्रसाद, लुईजिन्हो फालेरियो और कई अन्य नेता पिछले कुछ महीनों में कांग्रेस छोड़कर दूसरे दलों में शामिल हुए हैं.
कांग्रेस कार्य समिति की बैठक इस मायने में भी अहम है कि पार्टी अध्यक्ष का चुनाव लंबे समय से लंबित है. कुछ महीने पहले कोरोना महामारी के कारण अध्यक्ष के चुनाव को स्थगित कर दिया गया था, जो पहले जून महीने में प्रस्तावित था.
सूत्रों का कहना है कि सीडब्ल्यूसी की इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव को लेकर किसी तारीख या रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जा सकता है. कांग्रेस सूत्रों ने यह भी बताया कि इस बैठक में उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर भी चर्चा होगी. इन राज्यों में अगले साल की शुरुआत में चुनाव होने हैं.

Share:

ब्रेन स्ट्रोक के चलते 'गुलाबो सिताबो' की फतिमा बेगम का निधन

Sat Oct 16 , 2021
लखनऊ। हिंदी फिल्मों की मशहूर अदाकारा बेगम फर्रुख जाफर (Begum Farrukh Jaffer) का शुक्रवार को निधन (Passed Away) हो गया. उन्होंने 89 साल की उम्र में लखनऊ में अंतिम सांस ली. बेगम फर्रुख जाफर (Begum Farrukh Jaffer) ने रेखा स्टारर फिल्म ‘उमराव जान’(Umrao Jaan) से लेकर अमिताभ बच्चन स्टारर ‘गुलाबो सिताबो (Gulabo Sitabo)’ तक में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved