फतेहाबाद। लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में हुए शराब घोटाले व रजिस्ट्री घोटाले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्तओं ने फतेहाबाद में रोष प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के बाद राज्यपाल के नाम एडीसी को ज्ञापन देकर इन घोटालों की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की गई। प्रदर्शन में पूर्व कृषि मंत्री परमवीर सिंह, पूर्व सीपीएस प्रहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा, पूर्व विधायक जरनैल सिंह, कांग्रेस पार्टी के संयोजक अरविन्द शर्मा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया सचिव विनीत पूनिया, गुलबहार सिंह एडवोकेट ने मुख्य रूप से भाग लिया।
पूर्व कृषिमंत्री परमवीर सिंह व पूर्व सीपीएस प्रहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा ने कहा कि हरियाणा प्रदेश जहां एक और भयावह कोरोना महामारी से लड़ाई लड़ रहा है वहीं दूसरी ओर इस दौरान हरियाणा प्रदेश में घोटालों को अंजाम देकर खुलेआम लूट की गई है। उन्होंने बताया कि शराब घोटाले में सैंकड़ों-हजारों करोड़ की शराब बिक्री व तस्करी की परतें लगातार खुल रही हैं। इस घोटाले में शराब माफिया के तार सीधे उच्च पदों पर बैठे राजनेताओं तथा आला अधिकारियों से जुड़े हैं।
शराब घोटाला उजागर होने के बाद इसे दबाने की ही साजिश थी कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एसआईटी की जांच को सिरे से खारिज कर इसकी जगह एसईटी यानि स्पेशल इंक्वायरी टीम का गठन कर दिया था, जिसके पास इस घोटाले की तह तक जाने की शक्तियां ही नहीं थी। रजिस्ट्रियां करते समय न तो नियमों का ध्यान रखा गया और न ही जिला नगर योजनाकारों से अनापत्ति प्रमाण पत्र लिए गए। इन रजिस्ट्रियों में करोड़ों रुपयों के घोटाले को अंजाम दिया गया। उन्होंने मांग की कि इन घोटालों की जांच हाईकोर्ट के सीटिंग जज से करवाई जाए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved