img-fluid

कर्नाटक विधानसभा का शुद्धिकरण अनुष्ठान किया कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने

May 22, 2023


बंगलुरू । कांग्रेस कार्यकर्ताओं (Congress Workers) ने सोमवार को कर्नाटक विधानसभा (Karnataka Assembly) का शुद्धिकरण अनुष्ठान किया (Perform Purification Ritual) । सत्तारूढ़ दल के कार्यकर्ताओं के एक समूह को एक पुजारी के साथ विधानसभा के सामने गोमूत्र से सफाई करते हुए देखा गया।


नई विधानसभा के तीन दिवसीय सत्र की शुरूआत से पहले की जाने वाली रस्मों के तहत कांग्रेस कार्यकर्ता गोमूत्र छिड़क रहे थे। बीजेपी पर भ्रष्टाचार से विधानसभा को प्रदूषित करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस पार्टी ने सत्ता में आने के बाद विधानसभा को गोमूत्र से शुद्ध करने का वादा किया था। हालांकि कार्यक्रम में कांग्रेस का कोई मंत्री या विधायक शामिल नहीं हुआ।

प्रतिभागियों में से एक ने संवाददाताओं को बताया कि विधानसभा को शुद्ध करने के लिए अनुष्ठान किया गया जिसे भाजपा की ’40 प्रतिशत’ सरकार ने प्रदूषित कर दिया था। उन्होंने कहा कि अनुष्ठान विधानसभा से भ्रष्ट भाजपा सरकार को धोने का प्रतीक है। भाजपा ने इसे ‘सस्ती हरकत’ करार दिया। पार्टी के एक नेता ने कांग्रेस को पिछली सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच का आदेश देने की चुनौती दी। कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने जनवरी में कहा था कि वह सत्ता में आने के बाद विधानसभा को डेटॉल और गोमूत्र से शुद्ध करेंगे।

Share:

मानहानि के मुकदमे में बीबीसी को समन जारी किया दिल्ली उच्च न्यायालय ने

Mon May 22 , 2023
नई दिल्ली । दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) ने सोमवार को ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कंपनी (BBC) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर प्रतिबंधित डॉक्यूमेंट्री के खिलाफ (Against the Banned Documentary on Narendra Modi) मानहानि के मुकदमे में (In Defamation Case) समन जारी किया (Issued Summons) । गुजरात स्थित गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) जस्टिस ऑन ट्रायल द्वारा दायर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved