बंगलुरू । कांग्रेस कार्यकर्ताओं (Congress Workers) ने सोमवार को कर्नाटक विधानसभा (Karnataka Assembly) का शुद्धिकरण अनुष्ठान किया (Perform Purification Ritual) । सत्तारूढ़ दल के कार्यकर्ताओं के एक समूह को एक पुजारी के साथ विधानसभा के सामने गोमूत्र से सफाई करते हुए देखा गया।
नई विधानसभा के तीन दिवसीय सत्र की शुरूआत से पहले की जाने वाली रस्मों के तहत कांग्रेस कार्यकर्ता गोमूत्र छिड़क रहे थे। बीजेपी पर भ्रष्टाचार से विधानसभा को प्रदूषित करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस पार्टी ने सत्ता में आने के बाद विधानसभा को गोमूत्र से शुद्ध करने का वादा किया था। हालांकि कार्यक्रम में कांग्रेस का कोई मंत्री या विधायक शामिल नहीं हुआ।
प्रतिभागियों में से एक ने संवाददाताओं को बताया कि विधानसभा को शुद्ध करने के लिए अनुष्ठान किया गया जिसे भाजपा की ’40 प्रतिशत’ सरकार ने प्रदूषित कर दिया था। उन्होंने कहा कि अनुष्ठान विधानसभा से भ्रष्ट भाजपा सरकार को धोने का प्रतीक है। भाजपा ने इसे ‘सस्ती हरकत’ करार दिया। पार्टी के एक नेता ने कांग्रेस को पिछली सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच का आदेश देने की चुनौती दी। कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने जनवरी में कहा था कि वह सत्ता में आने के बाद विधानसभा को डेटॉल और गोमूत्र से शुद्ध करेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved