• img-fluid

    प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिवस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मांगी भीख

  • September 17, 2020

    भोपाल । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजधानी भोपाल में भीख मांगकर विरोध जताया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अपने वादे के मुताबिक लोगों को रोजगार नहीं दे पाई है।
    नरेला विधान सभा क्षेत्र में गुरुवार को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव मनोज शुक्ला के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भीख मांगकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदेश कांग्रेस सचिव मनोज शुक्ला ने कहा कि भाजपा सरकार का नारा था कि हर साल 2 करोड लोगों को रोजगार मिलेगा लेकिन पहले नोटबंदी में, उसके बाद जीएसटी में और फिर कोरोना के लॉकडाउन में देश में करोड़ों लोग बेरोजगार हो गए। मिडिल क्लास और व्यापारी भारी कर्ज में हैं। जो लोग रोजगार दे सकते हैं, वो खुद आज रोजगार की तलाश में हैं। देश की जीडीपी माइनस में चल रही है। उम्मीद की कहीं कोई किरण दिखाई नहीं देती। युवा हताश हैं, बेरोजगार है। कोरोना के चलते देश में अंधकार भरा वातावरण नजर आ रहा है और सरकार वास्तविक मुद्दों का, सवालों का जवाब नहीं दे रही है। विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता हाथों में ‘मैं भी बेरोजगार’ की तख्तियां लिए चल रहे थे। उन्होंने क्षेत्र में दुकानों पर घूम घूम कर भीख मांगी।

    Share:

    कंटेनमेंट एरिया की परिभाषा बदली, मकान मालिक-किराएदार में हो गया बंटवारा

    Thu Sep 17 , 2020
    उज्जैन। कोरोना महामारी की शुरूआत में आयसीएमआर के इतने कड़े नियम थे कि जिस घर पर कोरोना मरीज पाया जाता, वह गली ब्लाक कर दी जाती। या फिर संबंधित घर के दोनों ओर के तीन से चार घरों को भी बेरीकेड्स से कव्हर कर दिया जाता। अब जिस घर में कोरोना मरीज निकलता है, उसके […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved