img-fluid

MP में 13 नवंबर तक विजयपुर और बुधनी में रात भर जागेंगे कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता, जानें वजह

November 10, 2024

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में दो विधानसभा सीटों (Assembly Seats) पर उपचुनाव (By-Election) होने वाले हैं. ऐसे में 13 नवंबर तक कांग्रेस (Congress) के नेता (Leaders) और कार्यकर्ता (Workers) दोनों विधानसभा सीटों के हर बूथ पर रात (Night) भर नजर रखेंगे. इसे लेकर कांग्रेस कमेटी ने कई लोगों की ड्यूटी (Duty) भी लगाई है. हालांकि नाम को सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है.


मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी के मुताबिक बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीटों पर होने वाले मतदान को लेकर अंतिम दौर का प्रचार प्रसार चल रहा है. अब भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीतने के लिए जिला प्रशासन पैसा और पद का दुरुपयोग करेगी. उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस की स्थिति काफी मजबूत दिखाई दे रही है, इसलिए भारतीय जनता पार्टी धन और बल का प्रयोग कर बाजी पलटने की कोशिश करेगी. इसे लेकर कांग्रेस सतर्क है.

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश पर दिन-रात पूरे विधानसभा क्षेत्र पर नजर रखी जाएगी. यदि कहीं भी कोई गड़बड़ी करने की कोशिश करेगा तो कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता सड़क पर उतरेंगे. उन्होंने कहा कि रात में भी नजर रखने के लिए कई कार्यकर्ताओं को तैनात किया गया है, ताकि धन और बल का प्रयोग रोका जा सके.

Share:

'ये पोस्ट डिलीट करो और...', रेलवे कर्मचारी की मौत की प्राथमिक रिपोर्ट के बाद BJP ने राहुल गांधी से उठाई ये बड़ी मांग

Sun Nov 10 , 2024
नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने हाल में ही बिहार (Bihar) में शंटिंग की दौरान इंजन और एक कोच के बफर के बीच फंस जाने से हुई एक रेल कर्मचारी (Railway Employees) की मौत के लिए रेलवे को जिम्मेदार बताया था. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved