राजगढ़। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) समेत पांच राज्यों में कांग्रेस की हार के बाद शर्त हारने पर नरसिंहगढ़ के लखनवास मंडलम अध्यक्ष (Lakhanwas Mandalam President of Narsinghgarh) ने शुक्रवार को बीच चौराहे पर सिर मुंडवाया। कांग्रेस कार्यकर्ता ने दाढ़ी, मूंछ और सिर मुंडवाकर (shaving his head) अपना वचन निभाया।
जानकारी के अनुसार नरसिंहगढ़ क्षेत्र के लखनवास मंडलम अध्यक्ष बाबू मीना ने पांच राज्यों के चुनावों को लेकर दावा किया था कि चार राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनेगी, वहीं एक राज्य में सपा सरकार बनाएगी। उन्होंने शर्त लगाई थी कि कांग्रेस चार राज्यों में सरकार नही बना पाई तो वे मुंडन करवाएंगे। यूपी समेत पांच राज्यों के चुनाव परिणाम में कांग्रेस की करारी हार के बाद मंडलम अध्यक्ष बाबू मीना ने शर्त हारने पर दाढ़ी, मूंछ और सिर मुंडन करवाकर प्रतिज्ञा पूरी की।