दमोह। दमोह जिला पंचायत के अध्यक्ष पद पर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी रंजीता गौरव पटेल निर्वाचित हुई हैं। उपाध्यक्ष पद पर डॉ. मंजू देवलिया धर्मेंद्र कटारे ने विजय प्राप्त की है। जिला पंचायत अध्यक्ष का एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में संपन्न हुआ। जिला पंचायत अध्यक्ष के निर्वाचन में तीन नामांकन दाखिल हुए जानकी चंद्रभान सिंह जमुना देशराज सिंह एवं रंजीता गौरव पटेल नॉमिनेशन फॉर्म में त्रुटि होने के कारण जानकी चंद्रभान सिंह का नामांकन फार्म निरस्त होने के बाद जमुना देशराज सिंह एवं रंजीता गौरव पटेल के बीच निर्वाचन संपन्न हुआ मतदान के बाद जो परिणाम सामने आए। उसके अनुसार 10 मतपत्र रंजीता गौरव पटेल एवं पांच मत जमुना देशराज सिंह को मिले। इस तरह से रंजीता गौरव पटेल ने जिला पंचायत अध्यक्ष के निर्वाचन मेंं विजय प्राप्त की।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद के चुनाव में तीन नामांकन दाखिल हुए। दृगपाल सिंह श्रीमती रीना रानी, डॉ मंजू देवलिया निर्वाचन संपन्न होने के बाद जो परिणाम सामने आए उसके अनुसार दृगपाल सिंह को 2 मत, डॉ. मंजू देवलिया को 8 मत और श्रीमती रीना रानी को 5 मत प्राप्त हुए। इस तरह से जिला पंचायत उपाध्यक्ष के पद पर डॉ मंजू देवलिया निर्वाचित हुई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एस कृष्ण चैतन्य ने श्रीमती रंजीता गौरव पटेल को जिला पंचायत अध्यक्ष एवं डॉ. मंजू देवलिया को जिला पंचायत उपाध्यक्ष घोषित किया गया। निर्वाचन संपन्न होने के बाद विधायक अजय टंडन एवं कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष मनु मिश्रा के नेतृत्व विजई जुलूस निकला गया। विजय जुलूस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणजनों में अत्याधिक उत्साह देखा गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved