इन्दौर। 2018 में सत्ता (Power) हाथ आने के 15 महीने बाद ही चले जाने का गम कांग्रेसियों (Congressmen) को अभी भी सता रहा है। हालांकि कांग्रेस के बड़े नेता इसे भूलकर 2023 के विधानसभा (Assembly) तो 2024 के लोकसभा चुनाव ( Lok Sabha elections) के लिए संगठन को मजबूत करने का मंत्र फूंक रहे हैं। इसके लिए भाजपा ( BJP) की उस रणनीति का सहारा लिया जाएगा, जिसमें ‘बूथ जीता तो चुनाव जीता’ पर काम किया जाता है। गांधी भवन में हुई बैठक में ग्रामीण और शहर के संगठन प्रभारियों ने मंडलम ( Mandalam) और ब्लाक अध्यक्षों से कहा कि संगठन (Organization) को मजबूत करने के काम में जुट जाएं।
कार्यकर्ता रीढ़ की हड्डी : साधौ
संगठन (Organization) की पहली बैठक में संगठन प्रभारी विजयलक्ष्मी साधौ ने कहा कि संगठन (Organization) को हमें सर्वोपरि मानना चाहिए। एक कार्यकर्ता संगठन (Organization) की रीढ़ की हड्डी और नींव का पत्थर होता है। वे लोग आज संगठन (Organization) के माध्यम से ही सत्ता में बैठे हैं, जिन्होंने पार्टी को मजबूत बनाने के लिए मेहनत की होगी।
सरकार गिरी तो चूल्हे नहीं जले : सज्जन
पूर्व मंत्री सजज्जनसिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) ने कहा कि 15 सालों का सूखा खत्म कर हमने भी प्रदेश में सरकार बनाई थी, लेकिन साजिश के तहत हमारी सरकारी गिरा दी गई, मगर कांग्रेस के ऐसे निष्ठावान कार्यकर्ता आज भी मौजूद हैं, जिनके घर तब चूल्हा नहीं जला।
अनुशासित रही बैठक
गांधी भवन मेंं कल भाजपा ( BJP) कार्यालय जैसा अनुशासन देखने को मिला, जिसमें केवल आमंत्रित कांग्रेसी नेताओं सहित ब्लॉक और मंडलम ( Mandalam) अध्यक्ष की उपस्थिति रही और शांतिपूर्ण तरीके से बैठक संपन्न हुई।
कमलनाथ आएंगे
मंडल अध्यक्षों ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) को इंदौर बुलाने की बात कही। वर्मा बोले आप कार्यक्रम करो कमलनाथजी को मैं लाऊंगा। इस पर सभी 85 वार्डों के मंडल अध्यक्ष रवींद्र नाट्यगृह में कार्यक्रम करने पर सहमत हुए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved