नई दिल्ली: कांग्रेस की ओर से देशभर में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) शुरू करने का ऐलान किया गया है. यह यात्रा सितंबर माह में कन्याकुमारी से शुरू होकर कश्मीर तक निकाली जाएगी, जिसमें राहुल गांधी समेत कांग्रेस के सभी बड़े नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे. अपने सफर में यह यात्रा 150 दिनों में 12 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों से होकर निकलेगी. कांग्रेस की तरफ से लोगों से भी इस यात्रा में भाग लेने की अपील की गई है.
कांग्रेस (Congress) महासचिव जयराम रमेश द्वारा पार्टी की तरफ से जारी एक बयान में इसकी घोषणा की गई. उन्होंने कहा कि 80 साल पहले महात्मा गांधी के नेतृत्व और प्रेरणा से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने “भारत छोड़ो” आंदोलन शुरू किया था, जिसने पांच साल बाद हमारे देश को आजादी दिलाई.
भारत जोड़ो यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा, ‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 7 सितंबर 2022 से अपनी कन्याकुमारी से कश्मीर तक “भारत जोड़ो” यात्रा शुरू करने की घोषणा करती है. यह पूरी यात्रा पदयात्रा के रूप में 12 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों से होकर निकलेगी. 3500 किमी की दूरी तय करते हुए यह पदयात्रा लगभग 150 दिनों में संपन्न होगी. राहुल गांधी सहित कांग्रेस के नेतागण और कार्यकर्ता इसमें शामिल होंगे.’
उन्होंने आगे कहा, ‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस उन सभी से इस ‘भारत जोड़ो’ यात्रा में शामिल होने की अपील करती है, जो भय, कट्टरता और पूर्वाग्रह की राजनीति तथा आजीविका विनाशक अर्थशास्त्र, बढ़ती बेरोजगारी और पैर पसारती असमानताओं की परिस्थितियों को बदलने का विकल्प प्रदान करने के इस विशाल राष्ट्रीय प्रयास का हिस्सा बनना चाहते हैं.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved