• img-fluid

    MP विधानसभा सत्र में सरकार को घेरेगी कांग्रेस, सरकार की घोषणाओं का भी उठेगा मुद्दा

  • November 19, 2024

    भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र (Winter session of MP Legislative Assembly) 16 दिसम्बर से शुरू होने वाला है इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस पार्टी तैयारी में जुट गई है कांग्रेस इस बार मध्य प्रदेश में बच्चियों महिलाओं के साथ हो रही घटनाओं को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है। लेकिन केवल चार दिन का सत्र और उसमें भी पूरे दिन चलने की उम्मीद कम दिख रही है। इस पर इसे लेकर मप्र के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार (Leader of Opposition Umang Singhar) ने विधानसभा के शीत सत्र को पूरा चलाने की मांग की है।

    उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और सीएम डॉ. मोहन यादव को ऐसी व्यवस्था करना चाहिए कि सत्र अपने पूरे समय तक चले। विधायकों को अपनी बात रखने का पर्याप्त समय दिया जाए। जब विधायक सदन में अपनी बात रख सकेंगे, तभी विधानसभा सत्रों की सार्थकता भी साबित होगी। बता दें कि मप्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसम्बर से शुरू होने वाला है।

    एमपी कांग्रेस शीतकालीन सत्र में सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है जिनमें से कानून-व्यवस्था, पदोन्नति, ओबीसी आरक्षण, महिला और अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग पर हो रहे अत्याचार के अलावा कृषि, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, नगरीय विकास एवं आवास, लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से जुड़े विषय प्रमुख हैं। प्रदेश की अर्थव्यवस्था के साथ निवेश के प्रस्तावों की स्थिति को लेकर भी सदन में सरकार को घेरने की तैयारी है।


    सत्र में कांग्रेस मोहन सरकार की घोषणाओं का मुद्दा उठाने की तैयारी कर रही जिसमें से किसानों से गेहूं का 2,700 और धान का 3,100 रुपये प्रति क्विंटल देने तो महिलाओं को लाड़ली बहना योजना में 3,000 रुपये देने, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना लागू करने जैसी कई घोषणाएं भाजपा ने विधानसभा चुनाव के पहले की थीं, पर क्रियान्वयन अब तक नहीं हुआ।

    मंगलवार को सिंघार ने एक्स पर किए गए ट्वीट के माध्यम से विधानसभा अध्यक्ष और सीएम मोहन यादव को इस मामले को गंभीरता से लेने का आग्रह किया है। सिंघार ने लिखा कि अध्यक्ष ऐसे इंतजाम करें कि सत्र अपना कार्यकाल पूरा करे। बीजेपी के 20 साल के राज में विधानसभा के ज्यादातर सत्र कई दिनों के बजाए घंटों में निपट गए। साल भर में बजट, मानसून और शीतकालीन सत्र मिलाकर कम से कम 60 दिन विधानसभा चलना चाहिए। लेकिन ये 15-20 दिन ही चल पा रहे हैं।

    उमंग सिंघार ने कहा कि एमपी की बीजेपी सरकार हमेशा जनता के मुद्दों से भागती रही है। यही वजह है कि हर बार किसी न किसी बहाने से सत्र खत्म कर दिया जाता है। ये सरकार की जिम्मेदारी है कि वह सभी एमएलए को अपनी बात कहने का पर्याप्त समय दे। ये जनता के प्रति उनकी जवाबदेही भी है। जनता के सवाल बढ़ रहे हैं और सत्रों की अवधि घटती जा रही है। क्षेत्र की समस्याओं पर सदन में चर्चा कम ही होती है। इससे जनता में संतुष्टि का भाव नहीं आता।

    उमंग सिंघार ने एक दूसरे पोस्ट में लिखा कि सरकार की हठधर्मिता से किसान परेशान हैं। खाद के लिए अफसरों के पैरों में गिर रहे। गेहूं और चने की बोनी का समय आ गया पर सरकार किसानों के लिए डीएपी खाद का इंतजाम नहीं कर पा रही। नर्मदापुरम, मैहर और जबलपुर समेत कई इलाकों के किसान खाद के लिए रात-रातभर जागने को मजबूर हैं। किसानों का आरोप है कि अफसर उनकी परेशानी नहीं समझ रहे। ना सही बात बताते हैं। मौन बाबू तो किसानों के बड़े हितैषी बनते हैं, फिर क्या उनकी ये पीड़ा आपको समझ नहीं आ रही? किसानों को समय पर खाद नहीं मिलेगी, तो बोनी कैसे होगी? केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेकर सिंघार ने लिखा कि आप तो अब दिल्ली में कृषि मंत्री की कुर्सी पर आसीन हैं, क्या आपको भी किसानों का क्रंदन सुनाई नहीं दे रहा?

    Share:

    MP कांग्रेस संगठन को मजबूत करने में जुटी, समितियों की बैठकों का दौर शुरू

    Tue Nov 19 , 2024
    भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस (Madhya Pradesh Congress) को लगातार चुनावो में मिली हार के बाद कांग्रेस संगठन (Congress Organization) को मजबूत करने में जुट गई है। हालही में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी (Jeetu Patwari) ने अपनी नई कार्यकारिणी की घोषणा की है। वहीं अब समितियों का भी गठन शुरु हो गए हैं। दरअसल पिछले दिनों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved