इंदौर (Indore)। कांग्रेस 15 मार्च से मतदाता सूची पुनरीक्षण (voter list revision) का कार्य शुरू करेगी, जिसके लिए प्रत्येक जिले के लिए प्रशिक्षण प्रभारियों (training in-charge) की नियुक्ति की गई है, जिनकी देखरेख में यह कार्य किया जाएगा। सूची के भौतिक सत्यापन के दौरान फर्जी नामों की एक अलग सूची तैयार की जाएगी।
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रत्येक जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण (रिव्यू) के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से करने के लिए सभी कांग्रेसियों को जवाबदारी सौंपी है। मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में विशेष तौर पर ध्यान दिया जा सके इसके लिए 15 मार्च से 15 अप्रैल तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस हेतु प्रत्येक जिले में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की नियुक्ति प्रशिक्षण प्रभारियों के रूप में की गई है। जिलों में नियुक्त किए गए प्रभारी प्रदेश की प्रत्येक विधानसभा में समस्त मण्डलम, सेक्टर एवं बी.एल.ए का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करेंगे।
इंदौर में रवि गुुरनानी और दिलीप कौशल को मिला दायित्व
इंदौर की मतदाता सूची मामले में निर्वाचन कार्यालय द्वारा 3 लाख 57 हजार नाम हटाने के मामले को उच्च न्यायालय तक ले जाने वाले पूर्व पार्षद दिलीप कौशल और कांग्रेस पार्षद दल के पूर्व पर्यवेक्षक रवि गुरनानी को इंदौर जिले का प्रशिक्षण प्रभारी बनाकर सभी विधानसभाओं की मतदाता सूचियों से संबंधित कार्य सौपा गया है। कौशल एवं गुरनानी विगत दो वर्षों से निरंतर मतदाता सूची पर कार्य कर रहे हैं तथा इस विषय पर कई बार उच्च न्यायालय और राज्य सूचना आयोग में याचिकाएं दायर कर चुके हैं। इन्दौर के साथ ही उज्जैन से रोशन राजकंवर, भोपाल से वसीम कुरैशी, सीहोर से उमाशंकर नागर, रायसेन से संतराम दुबे, विदिशा से शिवशरण पाराशर, शाजापुर से विनोद शर्मा सहित पूरे प्रदेश को आठ झोनों में बांटकर कुल 36 प्रशिक्षण प्रभारियों की नियुक्ति की गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved