भोपाल: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के विधानसभा चुनावों में बीजेपी (BJP) ने बड़ी जीत दर्ज की है. वहीं कांग्रेस (Congress) को कड़ी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. लेकिन हार के बाद अब कांग्रेस मध्य प्रदेश में नए सिरे से लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की तैयारी में जुट गई है. कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने मध्य प्रदेश के पारंपरिक चेहरों को बदलकर इस बार युवा नेतृत्व को कमान सौंपी है. लोकसभा चुनाव व राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की यात्रा को लेकर शनिवार से कांग्रेस की तीन दिवसीय मैराथन बैठकों (three day marathon meetings) का दौर शुरु होने जा रहा है. इस दौरान अलग-अलग बैठकें होंगी. बैठकों को लेकर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह (State in-charge Bhanwar Jitendra Singh) आज से चार दिवसीय दौरे पर मध्यप्रदेश आ रहे हैं.
‘विधानसभा चुनाव हारे प्रत्याशियों को भी दी मिलेगी नई जिम्मेदारियां’
मध्यप्रदेश कांग्रेस की मैराथन बैठकों का दौर आज शनिवार से शुरू होने जा रहा है. बैठक में प्रदेश प्रभारी जितेन्द्र सिंह व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी शामिल होंगे. शनिवार को पहली बैठक विधानसभा चुनाव हारे वाले प्रत्याशियों के साथ होगी. इसमें हारे प्रत्याशियों को नई जिम्मेदारियां देने संबंधी बात होगी साथ ही लोकसभा के लिए जिम्मेदारियां तय की जा सकेंगी. भारत जोड़ों न्याय यात्रा के लिए भी कुछ प्रत्याशियों को जिम्मेदारी दी जा सकती है.
‘घर-घर पहुंचाएंगे बीजेपी का संकल्प पत्र’
कांग्रेस की दूसरी बैठक रविवार को सोशल मीडिया टीम के साथ होगी. इसमें सोशल मीडिया विभाग के पदाधिकारियों को संकल्प पत्र हर घर तक पहुंचाने संबंधी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.
बैठक में दिग्गज नेता रहेंगे मौजूद
मध्यप्रदेश कांग्रेस की आखिरी बैठक सोमवार को होगी. इस बैठक में लोकसभा चुनाव व राहुल गांधी की यात्रा को लेकर रणनीति बनाई जाएगी. इस बैठक में पूर्व सीएम कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भुरिया, सुरेश पचौरी, अरुण यादव, राज्यसभा सदस्य भी उपस्थित रहेंगे. बैठक का गठन भी किया जाएगा. इस दौरान भारत जोड़ों न्याय यात्रा को लेकर भी प्रभार तय किए जाएंगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved