img-fluid

प्रशांत किशोर की भूमिका को लेकर कांग्रेस जल्द करेगी आधिकारिक ऐलान

April 19, 2022


नई दिल्ली । राजनीतिक रणनीतिकार (Political Strategist) प्रशांत किशोर की भूमिका (Role of Prashant Kishor) पर कांग्रेस (Congress) आधिकारिक ऐलान (Official Announcement) जल्द करेगी (Will Do it Soon) । कांग्रेस राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर के मिशन 2024 के प्रेजेंटेशन पर काफी गंभीरता से विचार कर रही है। यही वजह है कि पिछले चार दिनों में मंगलवार को कांग्रेस की तीसरी बैठक 10 जनपथ हुई।


करीब चार घण्टे चली है बैठक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में दिग्गविजय सिंह, अम्बिका सोनी, कमलनाथ, केसी वेणुगोपाल, मुकुल वासनिक, ऐ के एंटनी, राणदीप सुरजेवाला और प्रशांत किशोर मौजूद रहे। प्रशांत किशोर के मिशन 2024 के प्रेजेटेंशन को लेकर कांग्रेस कितना संजीदा है कि इसकी कमान खुद पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने संभाल रखी है, वहीं विदेश दौरे पर होने के कारण लगातार दूसरे दिन राहुल गांधी इस बैठक में शामिल नहीं हो पाए।

पार्टी के शीर्ष नेता के अनुसार प्रशांत किशोर कांग्रेस में शामिल होंगे या नहीं और 2024 के राष्ट्रीय चुनाव में उनकी भूमिका क्या होगी इसका फैसला पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी ही करेंगी। प्रियंका और राहुल गांधी से चर्चा के बाद अंतिम निर्णय लेंगी। माना जा रहा है मंगलवार को हुई इस तीसरी बैठक का मकसद प्रशांत के प्रेजेंटेशन पर पार्टी नेताओं की राय जानी थी। उम्मीद लगाई जा रही है कि आने वाले समय में और भी ऐसी बैठकें हो सकती हैं। खासबात ये है कि प्रशांत किशोर को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से बनाई गई कमेटी में शामिल मुकुल वासनिक, दिग्विजय सिंह, रणदीप सिंह सुरजेवाला, के सी वेणुगोपाल बैठक में प्रशांत किशोर प्रेजेंटेशन को लेकर पार्टी नेताओं की ओर से मंगलवार को अपनी राय दी।

सूत्रों के अनुसार प्रशांत किशोर के चुनाव प्रस्ताव और उनको पार्टी में शामिल करने को लेकर पार्टी जल्दी आधिकारिक ऐलान करेगी। हालांकि उनके कांग्रेस में शामिल होने को लेकर अब तक तस्वीर साफ नहीं हो पाई है। पार्टी के कुछ नेता अन्य राजनीतिक दलों से उनके करीबी संबंध होने के चलते इसका विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि पीके का संबंध ऐसे दलों से है, जिनका कांग्रेस से सीधा मुकाबला है या जो कांग्रेस को पसंद नहीं करते हैं, जैसे टीआरएस, वाईएसआर कांग्रेस, टीएमसी। गौरतलब है कि पिछले साल भी इन्हीं वजहों से प्रशांत किशोर और कांग्रेस के बीच बातचीत असफल हो गई थी।

गौरतलब है कि इसके पहले शनिवार को प्रशांत किशोर ने दस जनपथ पर पार्टी नेताओं के साथ हुई पहली बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष के सामने मिशन 2024 पर एक विस्तृत प्लान पर प्रेजेंटेशन दिया था। सूत्रों के अनुसार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस को एक ऐसा प्रस्ताव दिया है, जिसके अंतर्गत पार्टी 370 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है और कुछ खास राज्यों की सीटों पर मित्र दलों के साथ गठबंधन कर सकती है। पीके ने सुझाव दिया है कि कांग्रेस को यूपी, बिहार और ओडिशा में अकेले लड़ना चाहिए जबकि तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में गठबंधन करना चाहिए।

Share:

योगी कैबिनेट में 14 प्रस्तावों पर लगी मुहर, पर्यटन पर फोकस

Tue Apr 19 , 2022
लखनऊ । यूपी (UP) की योगी सरकार (Yogi Govt.) ने कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) में 14 प्रस्तावों पर (On 14 Proposals) मुहर (Seal) लगाई  है। इसमें पर्यटन पर फोकस (Focus on Tourism) किया गया है। बैठक में लैब टेक्नीशियन के खाली पड़े पदों को भरने से लेकर न्यायिक पदों पर चार प्रतिशत आरक्षण दिव्यांगों को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved