हारे-जीते विधायकों के साथ बड़े नेताओं से होगी चर्चा
इंदौर। जल्द ही शहर (Indore) कांग्रेस की कार्यकारिणी (City Congress committee) घोषित करने की तैयारी की जा रही है। इस कार्यकारिणी में हारे-जीते विधायकों के समर्थकों के साथ बड़े नेताओं के नाम भी शामिल किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि जिस तरह से नाम लगातार आ रहे हैं, उससे फिर जम्बो कार्यकारिणी बनने के आसार नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि इस बार की कार्यकारिणी में काम करने वाले चेहरों को ही मौका दिया जा रहा है।
लंबे समय से कांग्रेस की जिला और शहर की कार्यकारिणाी (City Congress committee) की घोषणाा लंबित पड़ी है। हालांकि इसी बीच शहर और जिलाध्यक्षों में भी बदलाव की संभावना है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा निपटने के बाद पीसीसी ने सभी जिलाध्यक्षों से कार्यकारिणी घोषित करने के लिए इशारा कर दिया है, वहीं प्रदेश स्तर की कार्यकारिणी की सूची भी तैयार की जा रही है। इंदौर शहर की कार्यकारिणी भी लंबे समय से अटकी हुई है। शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल के पहले अस्वस्थ होने और उसके बाद लगातार कांग्रेस के कार्यक्रमों में व्यस्त होने के कारण कार्यकारिणी का गठन अटका पड़ा हुआ था। अब कहा जा रहा है कि हारे-जीते विधायकों के साथ-साथ शहर के बड़े नेताओं से भी कार्यकारिणी के लिए नाम मांगे गए हैं। नाम भी आना शुरू हो गए हैं, लेकिन नामों में सक्रिय नामों को लेकर विचार किया जाएगा। वैसे जिन नामों की सिफारिश बड़े नेता कर रहे हैं, उनको लेकर भी अभी निर्णय लिया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ जल्द ही एक बैठक बुलाने जा रहे हैं, जिसमें भारत जोड़ो यात्रा की समीक्षा के साथ-साथ कार्यकारिणी के गठन में किस प्रकार कार्यकर्ताओं को शामिल किया जाएगा, उसको लेकर भी विचार होगा और गाइड लाइन तय होगी। अब जो कार्यकारिणी गठित की जाएगी, वह विधानसभा चुनाव के हिसाब से तैयार होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved