निकाय चुनावों के लिए कांग्रेस ने जारी की गाइड लाइन
प्रभारी और सहप्रभारी मिलकर प्रत्याशी चयन समिति का गठन करेंगे
इंदौर। भाजपा (BJP) से एक कदम आगे निकलकर कांग्रेस (Congress) के प्रदेश संगठन ने निकाय और पंचायत चुनाव (State organization has conducted body and panchayat elections) के लिए अपनी गाइड लाइन जारी कर दी है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) ने कल भोपाल में इसकी घोषणा की। गाइड लाइन के तहत सबसे पहले निगम स्तर पर प्रभारियों और सहप्रभारियों की नियुक्ति की जाएगी। ये दोनों मिलकर प्रत्याशी चयन समिति का गठन करेंगे और उसके अनुमोदन के लिए प्रदेश कांग्रेस संगठन को भेजेंगे।
नगरीय और पंचायत चुनावों को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दल दावा कर रहे हैं कि ओबीसी वर्ग को ज्यादा से ज्यादा टिकट दिए जाएंगे। कांग्रेस ने भी 27 प्रतिशत से ज्यादा टिकट देने की घोषणा कर दी है तो भाजपा ने 30 प्रतिशत टिकट ओबीसी वर्ग को देने का ऐलान किया है। भाजपा अभी चुनावी तैयारियों की बैठक में व्यस्त है तो कांग्रेस ने बैठक कर एक कदम आगे बढ़ा दिया है और एक निर्देशिका जारी की है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने स्थानीय तौर पर ही उम्मीदवारों का चयन करने की घोषणा की है। महापौर तथा अध्यक्ष का फैसला जरूर भोपाल से होगा। इसके लिए जिलों तथा शहर के अध्यक्ष के साथ-साथ महिला कांग्रेस अध्यक्ष, सेवादल अध्यक्ष, युवक कांग्रेस अध्यक्ष, एनएसयूआई अध्यक्षों की एक समिति बनाई जाएगी। हालांकि इसके पहले प्रदेश कांग्रेस द्वारा जिलास्तर पर प्रभारी और सहप्रभारी की नियुक्ति की जाएगी, जो संबंधित जिले में प्रत्याशी चयन समिति का गठन करेगी। कमेटी को गठित करने के लिए गाइड लाइन जारी कर दी गई है। हालांकि अभी पूरी गाइड लाइन की जानकारी जिलों को नहीं दी गई है। प्रभारी बनाने के बाद निर्देशिका जिलों को भेजी जाएगी, जिसमें प्रत्याशी चयन का आधार क्या हो, यह जानकारी दी गई है। जल्द ही शहर और जिला कांग्रेस द्वारा चुनावों को लेकर एक बैठक रखी जाना है। सूत्रों का कहना है कि इसके पहले कांग्रेस द्वारा महिलाओं को 50 प्रतिशत टिकट देने की बात भी सामने आई थी, लेकिन अभी इसका उल्लेख निर्देशिका में नहीं किया गया है। निर्देशिका में स्पष्ट लिखा गया है कि ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार को ज्यादा से ज्यादा प्रतिनिधित्व मिले, इसका ध्यान रखा जाए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved