भोपाल। मध्यप्रदेश के शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह (MP Education Minister Uday Pratap Singh) द्वारा अतिथि शिक्षकों दिए गए बयान पर कांग्रेस पूरी तरह हावी हो गई। कांग्रेस इसे शिक्षकों का अपमान बता रही है और सरकार को लगातार घेर रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jeetu Patwari) ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री से शिक्षा मंत्री का इस्तीफा मांगने की मांग की है। साथ ही उन्होंने कहा है कि शिक्षा मंत्री के बयान को लेकर कांग्रेस सद्बुद्धि आंदोलन चलाएगी। कांग्रेस पूरे प्रदेश में शिक्षकों का चरण पूजन और सम्मान करेगी। इसके लिए जीतू पटवारी ने यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई को जिम्मेदारी सौंपी है।
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों का अपमान किया है, सीएम को तुरंत इस्तीफा लेना चाहिए था।20 साल के आपके पाप का घड़ा आप शिक्षकों पर फोड़ रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था अतिथि शिक्षकों के साथ न्याय नहीं हुआ तो सड़कों पर आ जाऊंगा। बजट बढ़ा और एडमिशन कम हो गए यह कैसा प्रोत्साहन है। उन्होंने सवाल उठाया कि यह कैसा स्कूल चलो अभियान है। शिक्षक भविष्य की नींव रखने का काम करते हैं। 2 हजार स्कूलों में बच्चों के बैठने के लिए क्लासरूम नहीं है।
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने आगे कहा कि 25 हजार पद खाली पड़े हैं और सरकार शिक्षकों को अपमानित कर रही हैं। हमने अतिथि शिक्षकों के नियमितीकरण के प्रयास अपनी सरकार में शुरू कर दिए थे, उन्हें अपमानित नहीं करते थे। शिक्षकों से आग्रह करूंगा आप लोग ही बीजेपी की सरकार बनाते हो। कांग्रेस आपके साथ है, आप ही विपक्ष की ताकत हैं। सरकार के ही मंत्री सीएम पर आरोप लगा रहे हैं, क्या आपको अस्थिर करना चाहते हैं। स्कूल शिक्षा मंत्री से सीएम इस्तीफा लो, सीएम भी माफी मांगे।
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि राहुल गांधी ने देश की एकता और अखंडता के लिए 4000 किलोमीटर पैदल चले उनके पिताजी ने इस देश की एकता और अखंडता के लिए शहादत दी है। शरीर के चिथडे़ उड़वा लिए। उनकी दादी ने देश की एकता और अखंडता के लिए सीना छलनी करवा लिया। ये वीडी शर्मा राहुल गांधी के पैरों की धूल भी नहीं हैं। इनको यह करने से पहले आत्म मंथन करना चाहिए कि आपके लिए जो बातें आती हैं वह सारी विवादित आती हैं आपके शब्द जो आते हैं वह थोड़े ओछे और छोटे आते हैं। जीतू पटवारी ने कहा कि नरेंद्र मोदी से राहुल गांधी जब सवाल करते हैं तो मैं एक आर्टिकल लिखा है यह भाजपा की विकृत मानसिकता को दर्शाता है। यह वीडी शर्मा का भी जो प्रयास है यह उसको भी दर्शाता है कि देश में लोकतंत्र से समर्पण और सेवा के लिए है। राजनीतिक लोगों का सम्मान होता है। आप लोग सत्ता के मद में राजनीतिक कार्यशैली को अपमानित क्यों कर रहे हैं।
इधर स्कूल शिक्षा मंत्री के बयान को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि शिक्षाकर्मियों को बीजेपी ने शिक्षक बनाया है। कांग्रेस इन्हें 5 हजार रुपए देती थी, बीजेपी ने शिक्षकों को सामाजिक सम्मान दिया। शब्दों में ऐसा कुछ निकल जाता है, लेकिन भाव ऐसा नहीं है। मैं अध्यक्ष होने के नाते कह रहा हूं शिक्षक सम्मानीय हैं, ठेस पहुंची है ऐसा नहीं है। अब कांग्रेस आंदोलन करने की बात कह रही है। कांग्रेस दिग्विजय सिंह शासनकाल में शिक्षकों की स्थिति देखें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved