img-fluid

शिवराज सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन खड़ा करेगी कांग्रेस

July 20, 2020

  • विधायक दल की बैठक में कांग्रेस का उपचुनाव प्लान

भोपाल। 26 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस में रणनीतियां बनने लगी हैं। इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बंगले पर हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में कई बड़े निर्णय लिए गए। कांग्रेस पार्टी शिवराज सिंह सरकार के खिलाफ राज्य में बड़ा आंदोलन खड़ा करेगी। बैठक में कमलनाथ ने इस संबंध में सभी कांग्रेसी विधायकों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। रविवार को बुलाई गई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में 65 विधायक पहुंचे थे। बैठक में कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह और अरुण यादव भी शामिल हुए। वहीं मीटिंग में विधायक लक्ष्मण सिंह, सचिन यादव, संजय शर्मा समेत कई अन्य विधायक नहीं पहुंचे।
बैठक के बाद पूर्व मंत्री लाखन सिंह ने कहा कि सभी पहलुओं पर चर्चा हुई है। आने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर अहम रणनीति बनी है। वहीं राज्य सरकार के मंत्री अरविंद भदौरिया के बयान पर लाखन सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि उनकी सरकार है, जो बोलें उनके लिए जायज है।

भाजपा नेताओं की कौरवों से की तुलना
बैठक खत्म होने के बाद पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने भाजपा नेताओं की तुलना कौरवों से की। उन्होंने मंत्री अरविंद भदौरिया के बयान पर कहा कि महाभारत में दुर्योधन ने सारी मर्यादा तोड़ दी थी। भाजपा में दुर्योधन भी है, शकुनि भी है और धृतराष्ट्र भी। इन सबका वध होगा। पटवारी ने कहा कि शिवराज सिंह जाने वाले हैं, कमलनाथ फिर आने वाले हैं। बैठक में कमलनाथ ने कहा है कि राजभवन में शपथ के बाद फिर बैठक होगा। कांग्रेस पार्टी तमाम मामलों को लेकर जनता के बीच जाएगी, सड़क पर उतरेंगे।

भाजपा पर लगाया ऑफर देने का आरोप
बैठक में शामिल होने पहुंचे कोतमा विधायक सुनील सराफ ने भाजपा सरकार पर ऑफर देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मुझे पहले भी 30-40 करोड़ रुपए का ऑफर दिया गया था। अभी भी ऑफर दिया जा रहा है। भाजपा इसके लिए दबाव बना रही है। मेरे छोटे से बिजनेस पर हमला किया जा रहा है। लेकिन मैं चुप बैठने वाला नहीं हूं। वहीं विधायक संजय यादव ने कहा कि भाजपा के नेता कांग्रेस विधायकों को प्रलोभन दे रहे है, न मानने पर मुकदमे तक दर्ज करवा रहे हैं। लेकिन कांग्रेस के बैनर तले चुनाव जीते हैं, हम कही नही जाएंगे। कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सरकार के खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में विधायकों की कम संख्या पर संजय यादव ने कहा कि संख्या जरूरी नहीं, सत्र स्थगित हो गया है लिहाजा जिसे चर्चा करनी थी वो विधायक बैठक में पहुचे हैं।

शिवराज सरकार से श्वेत पत्र लाने की मांग
पूर्व मंत्री तरुण भनोट ने शिवराज सरकार से श्वेत पत्र लाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि विकास के मामलों, वित्तीय स्थिति को लेकर सरकार श्वेत पत्र जारी करे। इसमें कर्मचारियों के ञ्ज्र-ष्ठ्र के मामले को भी शामिल करे। सरकार से सैनिटाइजर जैसी वस्तुओं पर जीएसटी माफ करने की मांग की जाए।

17 उम्मीदवारों के नाम तय
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश की 26 सीटों पर उपचुनाव होना है। होने वाले उपचुनाव के लिए 17 उम्मीदवारों के नाम कांग्रेस ने तय कर दिए हैं। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि जल्द ही बाकी उम्मीदवारों के नामों पर फैसला कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सर्वे रिपोर्ट और फीडबैक के आधार पर नामों को फाइनल किया गया है। वहीं बाकी नामों पर बाद में फैसला लिया जाएगा। इस बाबत विधानसभा प्रभारियों और विधायकों से पीसीसी चीफ कमलनाथ चर्चा करेंगे।

Share:

अदालत में 25 तक लगने वाले मामलों की अगली तारीख तय

Mon Jul 20 , 2020
भोपाल। जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेंद्र कुमार वर्मा ने जिला अदालत में 20 से 25 जुलाई तक लगने वाले सिविल और क्रिमिनल मामले, कुटुंब न्यायालय के मामले सहित अन्य सभी मामलों की अगली तारीख के संबंध में आदेश जारी किए हैं। 20 जुलाई को लगने वाले सिविल मामलों की अगली तारीख 24 अगस्त और आपराधिक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved