• img-fluid

    महापौर से हुई चर्चा के बाद कांग्रेस आज नहीं करेगी भूमि पूजन का विरोध

  • May 28, 2023

    • महापौर ने कहा कि सभी को उचित मुआवजा दिया जाएगा-अभी बारिश में मकान खाली नहीं कराए जाएँगे
    • केडी गेट से इमली तिराहे के चौड़ीकरण का रास्ता साफ-शीघ्र शुरु होगा चौड़ीकरण

    उज्जैन। केडी गेट चौराहे से इमली तिराहे तक का चौड़ीकरण का भूमि पूजन आज होगा और कांग्रेसी विरोध नहीं करेगी, क्योंकि कल रात में महापौर की कांग्रेस नेताओं से चर्चा हुई उसमें कांग्रेस का आंदोलन नहीं करने की सहमति बनी है। केडी गेट चौराहे पर आज महापौर एवं अन्य जनप्रतिनिधि चौड़ीकरण का भूमि पूजन करने वाले थे, वहीं कांग्रेस ने घोषणा की थी कि वह वहीं पर धरना देगी इसलिए टकराव की स्थिति बन रही थी। प्रशासन ने भी यहाँ टकराव को देखते हुए पूरी व्यवस्था कर ली थी और पुलिस बल भी लगा दिया गया है लेकिन कल रात कांग्रेसी नेताओं की नयापुरा में बैठक हुई और वहीं पर महापौर को चर्चा के लिए बुलाया गया।



    यहाँ पर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया ने कहा हम चौड़ीकरण के विरोधी नहीं है लेकिन जिनके मकान का ज्यादा हिस्सा जा रहा है उन्हें मुआवजा दिया जाए ऐसी हमारी अपेक्षा है। नेता प्रतिपक्ष रवि राय ने कहा कांग्रेसी विकास की विरोधी नहीं है लेकिन जिन लोगों के पूरे मकान जा रहे हैं उनके बारे में सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाए और विधिक राय लेकर बारिश के पहले मकान नहीं हटाया जाए क्योंकि बारिश में यदि उनके मकान हट गए तो वह कहाँ जाएँगे। बारिश में सिर्फ 8-10 दिन बचे हैं। ऐसे में भले आप भूमि पूजन कर लें लेकिन मकानों के भाग को हटाने का काम बारिश के बाद ही करें। इस मामले में महापौर मुकेश टटवाल ने कांग्रेसी नेताओं को आश्वासन दिया हम सिर्फ कल भूमि पूजन कर रहे हैं और जिन मकानों ने पीछे होकर बनाया है वहाँ हम काम शुरू कर देंगे और जिन मकानों को ज्यादा हिस्सा हटाना उन मकानों पर विचार करेंगे तथा मुआवजे के संबंध में जो भी विधिक राय होगी उसके अनुसार निर्णय लिया जाएगा। इस पर कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने भूमि पूजन के दौरान धरना नहीं करने को लेकर सहमति दी। भूमि पूजन का कार्यक्रम सुबह 11 बजे रखा गया।

    Share:

    हथियारों से लैस चार बदमाशों ने तैयार किया था कर्नल के घर लूट का मंसूबा

    Sun May 28 , 2023
    अधिकारियों की मौजूदगी में 30 घंटे बाद पुलिस ने किए फुटेज जब्त, टीआई को मिली फटकार भोपाल। चूनाभट्टी स्थित विंडसर हिल्स कॉलोनी में रहने वाले रिटायर्ड कर्नल विजय त्रिपाठी के मकान मेें घुसकर गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात चोरों ने नकदी से भरा बैग तथा लैपटॉप चोरी कर लिया था। इस मामले से जुड़ा नया सीसीटीवी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved