भोपाल: एमपी (MP) कांग्रेस (Congress) प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jeetu Patwari) ने ऐलान किया है कि किसानों (Farmers) की समस्याओं (Problem) को लेकर को लेकर पार्टी अब प्रदेश भर की मंडियों में आंदोलन (Agitation) करेगी. जीतू पटवारी ने कहा किसानों के हितों के लिए कांग्रेस अपनी पूरी ताकत से सड़कों (Road) पर संघर्ष करेगी और प्रदेश की मोहन यादव सरकार (Mohan Yadav Government ) को चैन से नहीं बैठने देगी. कांग्रेस लगातार प्रदेश की बीजेपी सरकार को किसान विरोधी बताकर निशाना साध रही है.
पटवारी ने आगे कहा कि हम प्रदेश और देश के किसानों के हित के लिए ये आंदोलन कर रहे हैं, जिससे किसानों को उनकी फसलों का सही मूल्य मिल सके. हम इसके लिए पूरा प्रयास कर रहे हैं. बुधवार को जीतू पटवारी ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों को सोयाबीन 6 हजार रुपये प्रति क्विंटल, धान 31 सौ रुपये और गेहूं के दाम 27 सौ रुपये प्रति क्विंटल मिलना चाहिए और किसानों को उनका हक दिलाने के लिए हम आंदोलन करेंगे.
हरदा, गुना और ग्वालियर के किसानों के आत्महत्या और इच्छा मृत्यु मांगने पर पटवारी ने कहा कि सरकारी सिस्टम कोलेप्स हो गया है और प्रदेश में माफिया सिस्टम लागू हो चुका है .उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में किसानों के साथ कुठाराघात हो रहा हैं. पटवारी ने कहा देश के कृषि मंत्री जा-जाकर कहानी सुना रहे हैं. एमपी के किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हैं. अब किसानों की समस्याओं के लेकर कांग्रेस प्रदेश की मंडियों मे प्रदर्शन करेंगे, जो किसानों के हित के लिए होगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved