भोपाल में हुई बैठक में लिया निर्णय, टिकट देने में भी बरतेंगे सावधानी
इन्दौर। कांग्रेस में नगरीय निकाय चुनावों को लेकर टिकट देने की कवायद शुरू हो गई है। कल भोपाल में प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक ने बैठक ली। बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ जिलों में बनाए गए प्रभारी भी मौजूद थे। बैठक में तय किया गया कि जिन लोगों ने पिछले चुनाव में बागी के रूप में लडक़र पार्टी को नुकसान पहुंचाया ऐसे लेागों को टिकट नहीं दिया जाए।
पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कल एक कार्यक्रम में यह कहकर अपनी ही पार्टी पर सवाल खड़ा कर दिया कि कांग्रेस भाजपा से नहीं, बल्कि अपने ही लोगों से चुनाव हारती है। कमलनाथ के इस बयान के बाद कांग्रेस में ऐसे लोगों को टारगेट पर ले लिया गया है जो अपने राजनीतिक हित के लिए पार्टी के विरोध में काम करते हैं और उससे चुनाव में पार्टी को नुकसान उठाना पड़ता है। कमलनाथ के इस बयान का आने वाले नगरीय निकाय चुनाव में कितना असर होगा, यह तो वक्त ही बताएगा, लेकिन कल प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक ने जो बैठक ली, उसमें ऐसे नेताओं के राजनीतिक भविष्य पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो गया है। वासनिक ने स्पष्ट कर दिया कि पिछले नगरीय निकाय चुनाव में जो लोग बागी के रूप में अपनी ही पार्टी क प्रत्याशी के सामने खड़े हुए थे, उन्हें टिकट नहीं दिया जाएगा। पार्टी विरोधी गतिविधियों में पर्दे के पीछे से सपोर्ट करने वाले और फूलछाप कांग्रेसियों को भी इस चुनाव में मौका नहीं दिया जाएगा। इसके साथ ही टिकट भी उन्हीं को दिया जाएगा जो जीतने लायक होंगे। बैठक में शामिल नेताओं का कहना है कि इस बार बड़े नेताओं की सिफारिश पर टिकट नहीं देने पर भी चर्चा हुई है, जिसमें उम्मीदवार की काबिलियत और उसकी छवि को लेकर टिकट दिया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved