डेस्क। हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) 2024 का बिगुल बज चुका है। हरियाणा में अगले माह यानी अक्तूबर की पांच तारीख से चुनावी रण का का पहला मतदान (Voting) होगा। इस चुनाव को लेकर सभी छोटी-बड़ी पार्टियां विजय पताका फहराने को तैयारियों में जुटी हैं। इस बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Naib Singh Saini) का एक बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कांग्रेस (Congress) पर हमलावर होते हुए कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी अपना खाता भी नहीं खोल पाएगी।
सीएम नायब सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आगे कहा,”ये लोग लोगों को सुविधाएं देने नहीं बल्कि भ्रष्टाचार करने आते हैं। ये लोग लोगों को गुमराह करके वोट बटोरने की कोशिश करते हैं। कांग्रेस हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में जनता को गुमराह करके अपनी सरकार बनाने में कामयाब रही और जनता से किए गए वादे पूरे नहीं किए।”
उन्होंने आगे कहा, “कांग्रेस पार्टी के पास न नीति है, न नीयत और न नेतृत्व…कांग्रेस को 5 अक्टूबर को जनता से जवाब मिलेगा…हरियाणा में फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी।” बता दें कि हरियाणा के विधानसभा चुनावी रण में अब बेहद कम समय ही शेष है। जैसा कि ऊपर बताया गया है कि पहला मतदान पांच अक्टूबर को होगा। वहीं, इसके लिए वोटों की गिनती आठ अक्टूबर को होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved