भोपाल (Bhopal)। भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा कांग्रेस पर हमास और फलस्तीन मुद्दे (Hamas and Palestine issues) का समर्थन करने का आरोप लगाने के बीच, मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम एवं वरिंष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस कभी भी हमास जैसे ‘चरमपंथी’ संगठन का समर्थन नहीं करेगी।
बता दें कि इजराइल और फलस्तीन के टकराव के बीच दिग्विजय सिंह ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस कभी भी हमास जैसे उग्रवादी संगठन का समर्थन नहीं करेगी। कांग्रेस हमेशा आतंकवाद और हिंसा के खिलाफ रही है। कांग्रेस नेता ने हमास के हमले को आतंकी गतिविधि करार दिया। उन्होंने कहा कि आप इसे आतंकवादी गतिविधि कह सकते हैं। दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) का यह बयान ऐसे वक्त में सामने आया है जब भाजपा ने कांग्रेस पर हमास और फलस्तीन का समर्थन करने का आरोप लगाया है।
कांग्रेस नेता ने प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के खिलाफ छह राज्यों में एनआईए की छापेमारी पर कहा कि यदि इस संगठन के खिलाफ कोई आरोप है, तो छापेमारी करना ठीक है, लेकिन 97 फीसदी मामलों में आरोप झूठे पाए गए हैं। एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने उज्जैन में संवाददाताओं से कहा कि फलस्तीन और इजराइल के बीच सीमा विवाद है। हमास एक आतंकी संगठन है। हम (कांग्रेस) कभी इसका समर्थन नहीं करेंगे… आप इसे आतंकवादी गतिविधि कह सकते हैं।
कुछ मीडिया संगठनों द्वारा पूछे गए सवाल पर मेरे जवाब को ग़लत तरीक़े से quote किया जा रहा है जोकि मैंने नहीं कहा है। सांप्रदायिकता भड़कानेवाले संगठन PFI का मैंने कभी समर्थन नहीं किया है। मैं धर्म के नाम से सांप्रदायिकता फैलानेवाले व्यक्ति/संगठन के खिलाफ हूँ और सदैव रहूँगा।…
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 12, 2023
दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने कहा कि विपक्षी नेताओं के खिलाफ झूठे मामले बनाए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री द्वारा (एनसीपी नेता) अजीत पवार पर घोटालों का आरोप लगाने के तीन दिन बाद, अजित पवार (जुलाई में महाराष्ट्र में बीजेपी की) सरकार में शामिल हो गए और डिप्टी सीएम बन गए।
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का यह बयान ऐसे वक्त में सामने आया है जब भाजपा हमास के हमले पर कांग्रेस के रुख पर हमलावर है। कांग्रेस ने अपनी कार्य समिति ने बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया है। इसमें कहा गया था कि पार्टी फलस्तीनी लोगों के जमीन और आत्म-सम्मान के साथ जीने के अधिकारों के प्रति समर्थन को दोहराती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved