• img-fluid

    आक्रामक दिखेगी कांगे्रस, सीएम से मांगेगी 18 साल का हिसाब

  • February 28, 2023

    • पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ के निवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक में निर्णय

    भोपाल। मप्र विधानसभा के मौजूदा बजट सत्र में कांग्रेस मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सरकार से भाजपा के 18 साल के कार्यकाल का हिसाब मांगेगी। कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के आवास पर हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से यह फैसला किया गया। बैठक में कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान लगातार झूठी घोषणाएं कर रहे हैं, लेकिन या नहीं बताते कि इन घोषणाओं पर अमल क्यों नहीं कर रहे हैं। पिछले 20 दिन में शिवराज सिंह चौहान ने 12000 करोड़ की योजनाओं की घोषणा कर दी है।



    इन घोषणा को अमल में लाने के लिए बजट का कोई प्रावधान नहीं है और इसी अवधि में सरकार ने 10000 करोड़ से ज्यादा का कर्ज ले लिया है। बैठक में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में फैसला किया गया है कि शिवराज सरकार के इस अंतिम बजट सत्र में उनके पूरे कार्यकाल का हिसाब लिया जाएगा। शिवराज सरकार ने कमलनाथ सरकार के दौरान चालू की गई जन कल्याण की योजनाएं बंद कर दी हैं। आदिवासी, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, महिलाओं और बेरोजगारों के लिए कमलनाथ सरकार में जो काम किए गए थे, उन्हें शिवराज सरकार ने बंद कर दिया।

    Share:

    शिवराज ने उमा के घर पहुंचकर लिया आशीर्वाद

    Tue Feb 28 , 2023
    भोपाल। मप्र सरकार की नई शराब नीति से पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती खुश हैं। नीति आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहली बार पूर्व सीएम उमा भारती से मिले। इस दौरान उमा भारती ने शिवराज सिंह चौहान का स्वागत किया। मुख्यमंत्री उनके घर पहुंचकर उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया। उमा ने तिलक कर उनका […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved