भोपाल। प्रदेश की 26 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा को टक्कर देने के लिए कांग्रेस हर तरह की रणनीति पर काम करने में जुटी है। उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी को अभी से गड़बड़ी की चिंता सताने लगी है। इसको लेकर पार्टी ने बूथ स्तर पर बीएलओ नियुक्त कर दिए हैं। कांग्रेस पार्टी के मुताबिक बूथ स्तर पर नियुक्त बीएलओ मतदाता सूची में होने वाली गड़बडिय़ों से लेकर हर तरह के व्यवस्थाओं पर नजर रखने का काम करेंगे। पार्टी को आशंका है कि उपचुनाव में जीत के लिए बीजेपी सत्ता का दुरुपयोग कर गड़बड़ी कर सकती है।
पूर्व मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने कहा है कि मतदाता सूचियों में जुडऩे वाले नामों पर कांग्रेसियों की नजर होगी। पार्टी कार्यकर्ता मतदाता सूची में होने वाली गड़बडिय़ों पर नजर रखने का काम करेंगे। सिंह के मुताबिक इससे पहले भी 2018 के चुनाव में मतदाता सूचियों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी सामने आई थी, जिसकी शिकायत चुनाव आयोग से कांग्रेस ने की थी। इस बार ऐसा न हो, इसके लिए पार्टी पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी। पूर्व मंत्री और एमपी कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी के मुताबिक पार्टी ने सभी विधानसभा सीटों पर बूथ स्तर पर बीएलओ की नियुक्ति कर दी है। जीतू पटवारी के मुताबिक यदि 26 सीटों पर उपचुनाव निष्पक्ष तरीके से होता है तो बीजेपी को जीत नहीं मिलेगी।
वहीं, उपचुनाव से पहले कांग्रेस नेताओं के आरोप पर भाजपा ने विपक्ष पर निशाना साधा है। भाजपा प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी अभी से हार के बहाने तलाशने में जुट गई है। मतदाता सूची में गड़बड़ी पर हर किसी को आपत्ति करने का अधिकार है और आपत्ति के आधार पर ही चुनाव आयोग मतदाता सूची में सुधार करने का काम करता है। इसकी जिम्मेदारी जिला निर्वाचन अधिकारी की होती है। लेकिन अभी से कांग्रेसियों की आपत्ति बताती है कि उपचुनाव में हार के डर से बहाना तलाशना कांग्रेस नेताओं ने शुरू कर दिया है।
युवा कांग्रेस ने की प्रभारियों एवं सह प्रभारियों की नियुक्ति
भारतीय युवा कांग्रेस के महासचिव और मध्यप्रदेेश के प्रभारी हरीश (भैया) पवार की सहमति से मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष और विधायक कुणाल चौधरी ने प्रदेश में आगामी विधानसभा उपचुनाव हेतु विधानसभा स्तर पर प्रभारियों और सह-प्रभारियों की नियुक्ति की है। साथ ही नियुक्त प्रभारियों को शीघ्र ही अपने-अपने प्रभार की विधानसभाओं में पहुंचकर मंडलम,सेक्टर एवं मतदान स्तर की कमेठियों के गठन कर उनकी बैठकें आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। युवा कांग्रेस अध्यक्ष कुणाल चौधरी ने जानकारी दी है कि कुशल संगठनात्मक क्षमता वाले प्रदेश स्तर के पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष एवं विधानसभाओं के अध्यक्षों को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अतिरिक्त युवा कांग्रेस के पूर्व में जो पदाधिकारी रहे हैं, और वर्तमान में सक्रिय है उन्हें भी 26 विधानसभाओं यह जिम्मेदारी दी गई है। सभी नियुक्त प्रभारियों को शीघ्र ही उनके नियुक्ति पत्र उनके पते पर भेजे जा रहे हैं। कुणाल चौधरी ने यह भी बताया की नियुक्त प्रभारी और सह-प्रभारियों की दैनिक गतिविधियों का आंकलन भी भारतीय युवा कांग्रेस के प्रभारी भैया पंवार एवं प्रभारी सचिवगणों (जोन प्रभारी) द्वारा किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved