• img-fluid

    कांग्रेस सत्ता में आते ही सरकारी भर्ती कानून अमल में लाएगी – कमलनाथ

  • November 05, 2023


    भोपाल । मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष (MP Congress President) कमलनाथ (Kamalnath) ने युवाओं से वादा किया कि (Promised the Youth that) कांग्रेस (Congress) सत्ता में आते ही (As Soon As it Comes to Power) सरकारी भर्ती कानून (Government Recruitment Law) अमल में लाएगी (Will Implement) ।


    कमलनाथ ने एक्स पर लिखा है, खुशहाल युवा, खुशहाल मध्यप्रदेश का लक्ष्य पाने के लिए मैं वचनबद्ध हूं। कांग्रेस सरकार युवाओं की मांग के अनुसार मध्यप्रदेश में ‘सरकारी भर्ती का कानून‘ बनाएंगी। प्रदेश की भर्ती परीक्षाओं में हुए घोटालों की निष्पक्ष और विश्वसनीय जांच कराएगी। इसके लिए भर्ती जांच आयोग बनाएंगे।

    उन्होंने कहा, घोटाला कर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों को कठोर दंड सुनिश्चित करेंगे। युवाओं को न्याय मिलकर रहेगा। उन्होंने युवाओं से वादा किया है कि सरकार के दो लाख रिक्त पदों की भर्ती का वार्षिक कैलेंडर जारी करेंगे। ग्राम स्तर के नए एक लाख पद बनाकर नौकरी देंगे। भर्ती परीक्षाओं के शुल्क में 100 प्रतिशत की छूट देंगे। युवाओं के लिए 1000 करोड़ रुपए का स्टार्ट अप फंड बनाएंगे।

    5 लाख करोड़ का वास्तविक निवेश धरातल पर लायेंगे और 1000 नई औद्योगिक इकाइयां और एक लाख एमएसएमई प्रारंभ कराएंगे। स्थानीय युवाओं को रोजगार देने वाले उद्योगों में वेतन अंशदान सरकार देगी। स्मार्ट युवा मार्ट, स्माल स्मार्ट मार्ट, ग्रामीण औद्योगिक पार्क और किसान सुपर मार्केट योजनों से युवाओं को रोजगार व स्व रोजगार देंगे। उन्होंने आगे कहा, सेना और पुलिस भर्ती की तैयारी के लिए वर्दी मेरा अभिमान कार्यक्रम चलाएंगे। युवाओं को 1500 रुपए से 3000 रुपए प्रतिमाह का आर्थिक सहयोग देंगे।

    Share:

    IND vs SA: Virat Kohli ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के सातवें और दूसरे भारतीय बल्लेबाज

    Sun Nov 5 , 2023
    नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका (India and South Africa) के बीच आज कोलकाता के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में विश्व कप 2023 का 37वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में सभी की नजरें विराट कोहली (Virat Kohli) पर टिकी थीं। आज उनका जन्मदिन भी है। विराट 35 साल के हो गए हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved