इंदौर। 6 अगस्त को इंदौर में होने वाले कांग्रेस के बड़े जंगी प्रदर्शन और धरने को लेकर मीटिंग का दौर शुरू हो गया है। कल वरिष्ठ नेताओं ने प्रदर्शन के दौरान उठाए जाने वाले मुद्दों पर चर्चा की। वहीं आज युवक कांग्रेस और महिला कांग्रेस की बैठक हो रही है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में रवि जोशी बैठक लेने जा रहे हैं। कल हुई बैठक में शहर कांग्रेस अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष सहित नेता प्रतिपक्ष और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। बैठक में 6 अगस्त के प्रदर्शन और क्या मुद्दे हों इसको लेकर चर्चा की गई।
कुछ नेताओं का कहना था कि प्रदर्शन अगर नगर निगम पर किया जा रहा है तो उससे संबंधित मुद्दे ही रखे जाएं, जबकि कुछ नेता चाह रहे थे कि नीट घोटाला, नर्सिंग घोटाला के मामले भी उठाए जाएं। प्रदर्शन में प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्रसिंह, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी शामिल होंगे। आज दोपहर युवक कांग्रेस और महिला कांग्रेस की बैठक गांधी भवन में रखी गई है, जिसमें सभी पदाधिकारियों को बुलाया गया है। शहर युवक कांग्रेस अध्यक्ष रमीज खान ने बताया कि बैठक में नवनियुक्त विधानसभा अध्यक्षों का स्वागत किया जाएगा। महिला कांग्रेस की बैठक भी आज रहेगी। देपालपुर में संगठन प्रभारी रवि जोशी की मौजूदगी में भी आज बैठक रखी गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved